लाडनूं घरेलू क्लेश के चलते बेटे ने बाप की हत्या की
मृतक की पुत्री पुष्पा देवी ने अपने भाई रामकुमार नाथ व भाभी के खिलाफ आरोप लगाया
लाडनूं।kalamkala.in तहसील के ग्राम फिरवासी में एक वृद्ध की पारिवारिक झगड़े के दौरान हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला जसवंतगढ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है, जो मृतक की पुत्री द्वारा दर्ज करवाया गया है। पुत्री पुष्पादेवी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि उसके पिता हनुमान नाथ (75) पुत्र गोविंद नाथ की हत्या उसके भाई रामकुमार नाथ (38) और उसकी पत्नी ने मिल कर लाठियों से पीटकर कर दी। यह सब पारिवारिक क्लेश के चलते हुआ बताते है, जब दीवार के पत्थर और लकड़ियां पटकी गई, तब यह हादसा हो गया।
बताया गया है कि एक नाली को लेकर आपस में झगडा हो गया और यह आपसी कहासुनी ही परिवार में झगड़े़ में बदल गई। इस दौरान पुत्र ने अपने पिता पर लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। वृद्ध को निकटवर्ती ग्राम नेछवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। यह मामला जसवंतगढ थाना क्षेत्र का होने के कारण देर रात को शव को वहां से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया जाकर मोर्चरी मे रखवाया गया, जिसका गुरुवार को पोस्ट मार्टम किया गया।
थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि घर के सामने बनी नाली को लेकर ससुर व पुत्रवधु के बीच बुधवार को विवाद हुआ था, जिसके बाद देर सांय आए पुत्र रामकुमार ने आवेश में आकर पिता हनुमान नाथ पर लाठी से हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग पिता को गंभीर चोटें आई और बाद में उसकी मौत हो गयी।
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम व सीआई मुकुट बिहारी मीणा मौके पर पहुंच गए। पोस्ट मार्टम के बाद इस मामले की जांच की जा रही है।