24 महिलाओं का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए किया चयन
लाडनूं। यहां राहूगेट के पास रामद्वारा रोड पर शिक्षा फ्यूचर पॉइंट कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर राज्य सरकार की प्रभावी योजना आरकेसीएल के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाने के लिए 24 महिलाओं को चुना गया। इन 24 महिलाओं में से 17 महिलाओं को कंप्यूटर के सूचना तकनीकी विषय के प्रशिक्षण के लिए और 7 महिलाओं को कंप्यूटर एकाउंटिंग से संबंधित प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद यशपाल आर्य च दिलीप टाक ने किया। आर्य ने राज्य सरकार की इस प्रभावी योजना को महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण व उपयोगी बताया। पार्षद दिलीप टाक ने बताया कि पूर्व में भी यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से यहां संचालित होता रहा है और इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाई हंै। संस्था निदेशक बजरंग सेन ने बताया कि इस कोर्स के लिए महिलाओं का चयन सरकार द्वारा किया गया है और इन्हें प्रशिक्षण दिए जाने के पश्चात राज्य सरकार का आरकेसीएल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की और उन्हें पढ़ाई के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर अनिल सेन, सुनील, नेहा, गुंजन, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।