‘कलम कला’ की खबर ने दिखाया असर, तत्काल शुरू हुआ सड़क के गड्ढों की मरम्मत का काम
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टूटी सड़क की सुध लेकर गहरे गड्ढे को सही करने का काम किया शुरू
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण से भटनोखा जाने वाली सड़क पर इंदिरा कॉलोनी के पास स्थित गहरे गड्ढे के बारे में ‘कलम कला’ में खबर प्रकाशित होते ही उसको सही करने का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व अनेक बार इस खतरनाक खड्डे को सही करने की मांग को प्रकाशित होने के बावजूद विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी थी, लेकिन ‘कलम कला’ में प्रकाशित होते ही विभाग सक्रिय हो कर काम शुरू कर दिया गया है।
दूर की जायेगी लोगों की परेशानी
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मुकेश ढाका ने बताया कि गांव रूण से भदौरा होते हुए खींवसर तक यह सड़क स्टेट हाईवे 87 सीए के तहत राज्य सरकार ने स्वीकृति आदेश दे दिए हैं और यहां पर बहुत जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा, मगर बरसात के मौसम में रूण के इस गहरे खड्ढे को पाटना जरूरी था, इसी तरह आसपास की झाड़ियों को एक-दो दिन में काट दिया जाएगा और सड़क का नया काम शुरू होने से पहले पहले सड़क पर भी गड्ढों को पाट दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि हमारी मंशा है कि राहगीरों और वाहन चालकों को किसी प्रकार की सड़क मार्गों पर परेशानी नहीं हो। इसी प्रकार स्टेट हाईवे 39 का कार्य भी लगभग मार्च’ 23 तक चलने योग्य हो जाएगा। वहीं विभाग द्वारा हाथों-हाथ सुध लेने से वाहन चालकों और इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने विभाग को धन्यवाद दिया है।
