लाडनूं में तीन स्थानों पर हुई इंदिरा रसोई की शुुरूआत
लाडनूं। उपखण्ड अधिकारी अनिल गढ़वाल एवं पालिकाध्यक्ष रावत खां ने यहां होस्पिटल रोड पर फीता काटकर इंदिरा रसोई का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में एसडीएम गढ़वाल ने कहा कि जरूरतमंदों को इंदिरा रसाई में न्यूनतम दर पर भरपेट खाना मिल सकेगा। यहां डा. गुहराय स्टेडियम में पहले से ही एक इंदिरा रसोई चल रही थी और अब बस स्टेंड और राजकीय चिकित्सालय के पास दो स्थानों पर और इंदिरा रसोई का संचालन किया जाने से अधिकतम लोग लाभान्वित हो पाएंगे। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रावत खान ने बताया कि इंदिरा रसोई का संचालन नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है। अस्पताल के समीप इंदिरा रसोई के खुल जाने से रोगी एवं उसके परिवारजनों को ताजा, सस्ता और गर्म खाना मिल पाएगा। इसकी क्षमता 600 व्यक्तियों की रहेगी। अधिशासी अधिकारी मघराज डूडी ने बताया कि श र में तीन जगह पर इंदिरा रसोई का संचालन प्रारम्भ होने से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। कार्यक्रम में सूरजाराम भाकर, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, विजय कुमार भोजक, पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खान, मोहिद्दीन खां पहाडियान, अनिल सिंघी, बाबूलाल ठोलिया, बाबूखां हाथीखानी आदि मौजूद रहे।