आचार्य श्री महाश्रमण के लाडनूं चातुर्मास व मर्यादा महोत्सव के फरमान से चारों ओर खुशियां छाई
“वर्षों की प्यास बुझाओ, तुलसी युग फिर से दिखलाओ”
की भावना की अभिव्यक्ति हुई फलित
लाडनूं/छापर। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण का वर्ष 2026 का चातुर्मास व वर्ष 2027 का मर्यादा महोत्सव लाडनूं में किया जाएगा। आचार्य श्री महाश्रमण का करीब एक वर्ष का प्रवास कार्यकाल लाडनूं के जैन विश्व भारती में किए जाने की घोषणा का यहां सबने स्वागत किया है और खुशियां जताई है। आचार्य श्री महाश्रमण ने अपने छापर के चातुर्मास प्रवास के दौरान इसकी घोषणा की।
लाडनूं मय हुआ पूरा छापर
इससे पूर्व शासन श्री विजय कुमार व हाकम साध्वी प्रबल यशा की प्रेरणा से तेरापंथ की राजधानी लाडनूं से सकल श्रावक समाज युग प्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के दर्शनार्थ एवं योगक्षेम वर्ष की अरज हेतु छापर पहुंचा। छापर स्थित महेश्वरी भवन से प्रवचन स्थल तक एक रैली निकाली गई। “योगक्षेम फरमा दो, योगक्षेम फरमा दो” इस नारे के साथ श्रावक समाज गुरु सन्निधि में पहुंचा। तेरापंथी सभा लाडनूं के अध्यक्ष प्रकाश बैद ने अपनी अभिव्यक्ति में श्रावक समाज की इच्छा उद्घाटित की। महिला मंडल की बहनों ने गीतिका के द्वारा योगक्षेम वर्ष की आरज कर युग प्रधान आचार्य तुलसी के समय योगक्षेम बरस का जो दृश्य था, वह दिखलाने का निवेदन किया।
सबकी एक ही भावना योगक्षेम वर्ष
इस अवसर पर साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा की सेवा का मौका भी लाडनूं वासियों को मिला। प्रमुखाश्री ने फरमाया कि गुरु का जैसा इंगित होगा, आपको वैसा आशीर्वाद प्राप्त होगा। तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा बैद, कमल बैद ने कहा कि आप भी लाडनूं की लाडली हैं, इसलिए लाडनूं वासियों की भावनाओं का मान रखते हुए गुरु चरणों में आप भी योगक्षेम वर्ष के लिए निवेदन प्रस्तुत करें।
फिर युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की सेवा का अनूठा अवसर लाडनूं वासियों को मिला। यहां भी पूरा हॉल “योगक्षेम वर्ष की तिथि फरमा दो, योगक्षेम वर्ष की तिथि भरमा दो” के नारे से गुंजायमान हो गया। तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड, तेरापंथी सभा लाडनूं के ट्रस्टी कमल खटेड, तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं की अध्यक्ष प्रीति घोषल, युवक परिषद के मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार चौरड़िया, जैन विश्व भारती लाडनूं के अध्यक्ष मनोज लुणिया, जैन विश्व भारती के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौरड़िया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी व कहा कि आप श्री के मुखारविंद से योग क्षेम वर्ष का आशीर्वाद मिल जाए तो हम सारी व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित कर सकते हैं।
लाडनूं के लिए फरमाया चातुर्मास व मर्यादा महोत्सव
आचार्यश्री महाश्रमण ने महती कृपा करवा के साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा, मुख्य मुनि महावीर मुनि, अन्य साधु वृंद एवं साध्वी वृंद एवं समग्र लाडनूं समाज की उपस्थिति में द्रव्य क्षेत्र काल भाव को साक्षी मानकर सन् 2026 का चातुर्मास और सन् 2027 का मर्यादा महोत्सव लाडनूं में फरमाया है। लाडनूं के सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों, अन्य समाज के सदस्यों व श्रावक श्राविकाओं कीतरफ से गुरूदेव के प्रति सभा के अध्यक्ष प्रकाश बैद ने आभार ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मोदी ने किया।
