66वीं जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,
स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय टीम रही विजेता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर उप विजेता रही
(रिपोर्टर मेहबूब खोखर)
कुचेरा। कुचेरा के खेल मैदान में मदर वल्र्ड स्कूल कुचेरा के तत्वावधान में चल रही जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया। पिछले चार दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न लगभग 23 स्कूलों ने भाग लिया। सोमवार को प्रतियेागिता के फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर व स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रा. उ. मा. विद्यालय परबतसर ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय परबतसर ने मैच को रोमांचक बनाते हुए अंतिम ओवर की दो गेंद शेष रहते 93 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि कुचेरा पुलिस थाना प्रभारी विमला चैधरी द्वारा मोमेंटो व शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। उप विजेता टीम को अतिथि पुखराज भाटी, मुरली मनोहर जोशी आदि द्वारा मोमेंटो व शील्ड प्रदान की गई। इस दौरान तीसरे स्थान पर रही टीम को भी मदर वल्र्ड स्कूल के निदेशक प्रमोद सिंह द्वारा मोमेंटो व शील्ड प्रदान की गई।
प्रतियोगिता के चयनित समिति के अध्यक्ष जगदीश इणानिया, सुरेश दाधीच मेड़ता सिटी, नरेंद्र घटियाला बड़गांव तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान मेजबानी कर रहे क्षेत्र के मदर वल्र्ड स्कूल के प्रिंसिपल अजय कुमार, व्यवस्थापक आमोद सिंह, प्रशासक प्रशान्त सिंह, एकेडमिक इंचार्ज फिरोज खान पठान, सह-शिक्षक सूरज सिंह, किशोर सिंह, सुनील शर्मा, सत्य प्रकाश कुशवाह, श्रवण मुंडेल, नदीम अहमद, श्रीचंद राड़, रविन्द्र सिंह, गरीब राम, मनोज सैनी, रामावतार आदि ने भी पूर्ण सहयोग करते हुए व्यवस्थाएं संभाल कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
