लाडनूं में जी का जंजाल बने सीवरेज चैंबर के कवर को कौन करेगा दुरुस्त, सड़कों का लेबल बिगाड़ कर हादसों का सबब बने ये कवर, एक युवक का पैर टूटा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में जी का जंजाल बने सीवरेज चैंबर के कवर को कौन करेगा दुरुस्त,

सड़कों का लेबल बिगाड़ कर हादसों का सबब बने ये कवर, एक युवक का पैर टूटा

लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार )। शहर में करोड़ों रुपये की लागत से चल रहा सीवरेज कार्य आमजन की परेशानी बढाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा। यहां मुख्य मार्गों व गलियों में सीवरेज के चैंबर पर रखे गए कवर (ढक्कन) सड़क की सतह से कहीं ऊपर कहीं नीचे ऊबड़़-खाबड़ छोड़ देने से वेवाहन चालकों के लिए परेशानी और हादसे का कारण बन रहे हैं। एक युवक का तो पैर ही टूट गया और अनेक लोग आएदिन चोटिल होते हैं।
सीवरेज में बरती जा रही लापरवाही के चलते शहर के मुख्य बस स्टैंड, गौरव पथ, करंट बालाजी मार्ग, तेली रोड़, जावा बास, कुम्हारों का बास, मालियों का बास सहित अनेक स्थानों पर बहुत बुरा हाल है। यहां सीवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों को सही ढंग से रिपेयर नहीं किया गया है व अनेक स्थानों पर सीवरेज के चैंबर सड़क की सतह से बिना लेवल लिए ऊपर-नीचे छोड़ दिये है, उन चैम्बरों पर ढक्कन ऐसे ही रख कर छोड़ दिया गया, उन्हें फिट नहीं किए जाने से वे पूरे रास्ते को ही उबड़ खाबड़ बना रहे हैं और वाहन चालकों के लिए अवरोधक का कार्य कर रहे हैं। इस बारे में शहर के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों व आमजन द्वारा एलएनटी के अधिकारियों को कई बार अवगत भी करवाया गया, पर किसी पर कोई जूं तक नहीं रेंगी और समस्या का कोई सामाधान नहीं हो रहा। इस कारण परेशान हो रहे शहरवासियों में गहरा रोष बना हुआ है। गौरतलब है कि वार्ड सं. 25 के एक युवक का पैर इनके कारण टूट गया। वह अपनी बाईक लेकर जा रहा था और सिवरेज चेम्बर के बेतरतीब रखे गए ढक्कन के कारण बाईक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर कर चोटिल हो गया। उसके पैर की हड्डी इस हादसे में टूट गई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements