जमानत मिलने के बाद एसपी से गुहार- मुझे झूठा फंसाया गया, राजकार्य में बाधा में कोई रोल नहीं था, जांच में निष्पक्षता की मांग,
जलदाय विभाग के काम में अड़चन पैदा करने वाले मुख्य नामजद आरोपी अभी भी फरार
लाडनूं (लक्ष्मण चारण, पत्रकार)। गत माह में ग्राम चुण्डासरिया में अवैध कनेक्शन काटने गई पीएचईडी टीम के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किये गए चार आरोपियों में से एक युवक शुक्रवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के समक्ष प्रस्तुत होकर स्वयं के बेगुनाह होने के बावजूद पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने तथा दोषी व्यक्तियों को अब तक गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है। जगदीश राम कासनियां पुत्र शिवकरण राम जाति जाट निवासी चुण्डासरिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
मुझे झूठा फंसाया साब
इसमें लिखा गया है कि लाडनूं पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 102/2024 में अनुसंधान किये बिना ही जांच अधिकारी ने मुझे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से मुझे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसके पश्चात मेरी जमानत याचिका पर मुझे जमानत पर रिहा किया गया है। मुझे इस प्रकरण में झूठा फंसाया गया है। जिस विडियो को साक्ष्य मानकर प्रकरण दर्ज किया गया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मेरे द्वारा परिवादी पक्ष के साथ किसी प्रकार से कोई धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। जबकि नामजद आरोपी जो मारपीट व अभद्र व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं उन्हें पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। कासनियां ने सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इस पर पुलिस अधीक्षक मीणा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय थानाधिकारी को फोन कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए तथा शेष रहे नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जांच में निर्दोष व्यक्तियों को राहत देने की हिदायत दी।
इनकी बाकी है अभी गिरफ्तारी
ग्राम चुण्डासरिया में पीएचईडी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, राजकार्य में बाधा डालने तथा अभद्र व्यवहार करने के मामले में पांच नामजद व चार अन्य के खिलाफ पीएचईडी के जेईएन कमल किशोर ने लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जिसमें धर्माराम गोदारा पुत्र शेराराम, राजूराम पुत्र हनुमानराम कासणियां, भोलाराम पुत्र शेराराम गोदारा, जगदीशराम पुत्र शिवकरण राम कासनियां, भागुराम कासणियां पुत्र मोटाराम को नामजद किया गया। इसके अलावा चार मजदूरों को अन्य के रूप में शामिल किया गया। इस प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भोलाराम व जगदीश को गिरफ्तार किया गया तथा चार अन्य में राजूराम नायक व जगदीश नायक को गिरफ्तार किया गया। नामजद आरोपियों में धर्माराम गोदारा, राजूराम कासणियां व भागुराम को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इनका कहना है- प्रभावी कार्यवाही की
पुलिस ने घटना को संजीदगी से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की है। 24 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच कार्य पूर्णरूप से निष्पक्षता के साथ किया जा रहा है। – महीराम विश्नोई, थानाधिकारी, लाडनूं।