बाल विवाह निषेध अभियान के साथ जन-जागरूकता बढाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम,
लाडनूं से शुरू की गई विधिक जागरूकता मोबाइल वैन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार मंगलवार 14 मई को तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं अपर जिला एवन सेशन न्यायाधीश श्रीमती उत्तमा माथुर और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाडनूं डॉ. विमल व्यास द्वारा ‘विधिक जागरूकता मोबाइल वैन’ को न्यायालय परिसर लाडनूं से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल वैन 14 व 15 मई दो दिन लाडनूं न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत13 जुलाई का भी प्रचार-प्रसार करेगी। इसके द्वारा गांव-गांव तथा दूर-दराज स्थित ढाणियों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी भी प्रदान करेगी। समाज में व्याप्त दुर्व्यसन, कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी भी दी जाएगी। इस वैन में बाल विवाह निषेध अभियान के तहत जानकारियां दी जाएगी।
इस अवसर पर बार संघ लाडनूं के अधिवक्ता रविन्द्र सिंह मेड़तिया, छोगाराम बुरड़क, भोमराज नायक, दलीप सिंह, मुरली मनोहर जांगिड़, गजानंद शर्मा, ईश्वर राम मेघवाल, नबाब खान, सतवीर ठोलिया, हुलासचंद बेंधा, विनोद, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
