मंगलपुरा वासियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में तीन को किया शांतिभंग में गिरफ्तार
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। समीपस्थ ग्राम मंगलपुरा में लम्बे समय से चल रहे भाइयों के आपसी विवाद में बुधवार को हुए झगड़े के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के 3 जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों को यहां उपखंड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि इनको परस्पर विवाद के चलते पहले भी पाबंद किया जा चुका था। खेत, मकान आदि आपसी सम्पत्ति और बंटवारे को लेकर इन दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस ने जगदीश प्रसाद माली पुत्र जयचंद माली और दूसरे पक्ष के बाबूलाल व रतन सिंह को गिरफ्तार किया है। इनमें से जगदीश माली ने अपना सिर फोड़े जाने की रिपोर्ट पुलिस को दी थी। बाद में उसके पुत्र माखनलाल ने एसपी के समक्ष रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की शिकायत भी की थी।
