निर्माणाधीन 20 स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य 30 जुलाई तक सम्पन्न किया जाए, अन्य का भू-आवंटन व टेंडर प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हों,
जिला कलक्टर ने ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अधिकारियों की समीक्षा बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला कलक्टर द्वारा ली गई अधिकारियों की बैठक में निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान खण्डवार प्रत्येक कार्य की समीक्षा करते हुए जिन स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य पूर्णता पर है, उनके कार्य में प्रगति लाकर 30 जुलाई तक लगभग 20 कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ही स्वीकृत कतिपय कार्यों में भूमि उपलब्धता एवं अन्य कारणों से कार्य प्रारंभ नहीं होने पर प्रत्येक की समीक्षा करते हुए आगामी 15 दिवस में भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।
आभा आईडी के लक्ष्य जुलाई तक पूरे हों
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आभा आईडी के तहत मिले लक्ष्य को जुलाई तक पूरे करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिले का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे एवं गर्भवती महिलाओं को 9 महिने तक दवाईयां एवं अन्य सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों की ज्यादा से ज्यादा से टीआईडी जनरेट कर पात्र लाभान्वितों को योजना का लाभ दिलाने के लिए भी बैठक में जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही मेरा वृक्ष मेरा अभियान में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सम्पूर्ण सहयोग की अपील की गई एवं जिले के प्रत्येक राजकीय चिकित्सालय में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
बैठक में सहायक अभियंता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कपिल अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र कुमार के साथ ही जिले के सम्पूर्ण खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।