लाडनूं पुलिस ने फरार टॉप-टेन मुलजिम सद्दाम हुसैन को दबोचा,
फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर खेत का पंजीयन करने धोखाधड़ी व कूटरचना का मामला
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना लाडनूं के टॉप-टेन में चिह्नित आरोपी सद्दाम हुसैन, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर, जमीन हड़पने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे, को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन, सद्दाम हुसैन फरार हो गया था। यह फरार आरोपी सद्दाम हुसैन पुलिस की पकड़ से बचने के लिए काफी समय से अपने छुपने के स्थानों को बार-बार बदलता रहा। पुलिस की विशेष टीम को तकनीकी एवं फील्ड इंटेलिजेंस से सूचना प्राप्त होने पर 18 जुलाई को आरोपी सद्दाम हुसैन को दस्तयाब किया जा सका, जिसे पूछताछ एवं अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपों में धरा गया सद्दाम को
आरोपी सद्दाम हुसैन (34) पुत्र जाहिरूदीन भाटी निवासी राजा कॉलोनी, नूरानी मस्जिद के पास, सुजानगढ के विरुद्ध पुलिस थाना लाडनूं में मुमताज अली तेली निवासी वार्ड नं 7 सुजानगढ ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी, कि उसका एक खातेदारी का कब्जासुदा खेत ग्राम सुजला (थाना क्षेत्र लाडनूं) में आया हुआ है। मुल्जिमान द्वारा उसकी यह खातेदारी की भूमि को हड़पने की नियत से फर्जी मुख्त्यारनामा की कूटरचना कर उस पर उसके जाली हस्ताक्षर बना कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किया एवं इसे असली के रूप में उपयोग में लेकर अन्य मुलजिमानों के पक्ष में विक्रय-पत्र का निष्पादन कर पंजीयन करवाया है। इस रिपोर्ट पर लाडनूं पुलिस ने प्रकरण नं. 191/2021 को धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादस में दर्ज कर जांच शुरू की गयी।
पुलिस टीम की प्रभावी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (RPS) तथा पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल (RPS) के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी रामनिवास मीणा (उप-निरीक्षक) द्वारा टीम के साथ इस धोखाधड़ी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। इस पुलिस टीम में एसएचओ रामनिवास मीणा के साथ कांस्टेबल सुखाराम (1860), लक्ष्मीनारायण (285) न आमीन खां (895) शामिल थे।
