लाडनूं में राशन विक्रेताओं ने एक अगस्त से हड़ताल की चेतावनी दी,
30 हजार रूपए मासिक मानदेय देने, बकाया कमीशन चुकाने व कमीशन बढाने की मांग को लेकर ज्ञापन
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील क्षेत्र के समस्त राशन विक्रेताओं ने जिला कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार को देकर हर राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30 हजार रूपए मानदेय मासिक दिए जाने एवं पिछले महिनों का बकाया कमीशन दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि उन्होंने उपखंड अधिकारी के मार्फत पिछले 9 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा था। परन्तु, सरकार और खाद्य विभाग के अधिकारियों किसी ने भी उन मांगो पर कोई संज्ञान नहीं लिया। अब विवश होकर वे फिर से ज्ञापन दे रहे हैं। इस ज्ञापन में राशन विक्रेताओं ने प्रतिमाह 30 हजार रूपए मानदेय निश्चित किए जाने की मांग के साथ एफसीआई गोदामों से आने वाले गेहूं का तौल कम बैठने के कारण गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाने की मांग और केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा दिया जाने वाला कमीशन भी उन्हें गत 5-6 माह से नहीं मिल रहा है, इस कारण राशन विक्रेता का परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है, इसलिए तत्काल कमीशन दिलाया जाए। इनके अलावा राशन विक्रेताओं ने आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराये गये गेहूं का कमीशन व ई.के.वाई.सी. का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाने की मांग की है तथा बताया है कि ई-मित्र वाले आधार कार्ड अपडेट के 150 रू. चार्ज कर रहे हैं और विक्रेता को ई.के.वाई.सी. सीडिंग के लिए सरकार द्वारा कुछ भी चार्ज नहीं दिया गया, यह अनुचित व्यवहार है।
एक अगस्त से वितरण बंद करने की चेतावनी
ज्ञापन में बताया गया है कि राशन विक्रेता की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। विद्यालयों में प्रवेश के लिए वे अपने बच्चों की फीस, किताबें, ड्रेस आदि तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं, जिससे उनके बच्चें शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह रहे हैं। परिवार के पालन पोषण करने में भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए राज्य सरकार से बकाया कमीशन 31 जुलाई तक दिलाने की व्यवस्था करें अन्यथा विवश होकर 1 अगस्त से राशन वितरण करना बंद कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में गिरधारी लाल, खुमाराम, याकूब खां, ज्ञानाराम, गोविन्दराम, दीपक भोजक, संगीता, देवी शंकर, रामनिवास मेघवाल, भवानी शंकर, चन्द्राराम आदि शामिल थे।
