भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए पंच प्रण आत्मसात करें- प्रो. दूगड़, जैविभा विश्वविद्यालय में 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए पंच प्रण आत्मसात करें- प्रो. दूगड़,

जैविभा विश्वविद्यालय में 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने कहा है कि स्वाधीनता दिवस पर हमें अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में चिंतन करना चाहिए। भारत 2500 वर्ष पूर्व तक इकोनोमिकल, इंटेलेक्चुअल और स्प्रिचुअल पावर था। आज भी दुनिया की बड़ी कम्पनियों के अध्यक्ष भारतीय हैं। हमें गर्व होना चाहिए कि टैलेंट हंट के लिए कम्पनियां भारत आती हैं। दुनिया की बड़ी कम्पनियों में भारतीयों का निवेश है। देश सोलर एनर्जी की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने यहां विश्वविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डबल्यूएचओ में भारत की स्वीकृति व प्राथमिकता से ट्रेडिशनल मेडिसिनल केन्द्र स्थापित हुआ है और इसका केन्द्र भारत को माना गया है। मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स ने भारत के नीम करौली बाबा के पास आकर नवीन ऊर्जा प्राप्त की और बताया कि यहां आकर हताशा-निराशा से मुक्ति मिलती है। प्रो. दूगड़ ने कहा कि हमारी थाती ऐसी है कि इसमें अनेक बिंदु लोगों को नई ऊर्जा देने में सक्षम हैं।

इक्कीसवीं सदी भारत की है

उन्होंने कहा कि 19वीं सदी मैकाले की थी, 20वीं मार्क्स की और 21वीं सदी भारत की रहेगी। हम किसी देश को मिलाने, उसकी सीमाओं पर कब्जा करने में भरोसा नहीं करते, बल्कि सह अस्तित्व पर निर्भर हैं और ‘विश्वगुरु’ बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सह सकते हैं, लेकिन कमजोर नहीं हैं। जिस नाग की पूजा हम नागपंचमी को करते हैं, नागयज्ञ में उनकी आहुति भी देते हैं। महिला शक्ति की समानता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब ब्रिटिश में महिला को चुड़ैल समझ कर शिकार किया जाता था, तब भारत में अहिल्याबाई जैसी शासन करती थी। भारत में महिलाएं पुरुषों के साथ शास्त्रार्थ करती थी और यही नहीं वे ज्यूरी की भूमिका में भी होती थी। उन्होंने याज्ञवल्क्य और गार्गी, मंडन मिश्र की पत्नी के उदाहरण भी दिए और कहा कि इस देश का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। हमें अपनी विरासत पर गर्व है।

पंच प्रण को आत्मसात् करें

इस अवसर पर उन्होंने भारत में पहली बार आयुध निर्माण, राकेट उत्पादन आदि का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ का उल्लेख भी किया और उन्हें स्मृति में रखने व श्रम पूर्वक भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पंच प्रण को आत्मसात कर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में कुलपति ने झंडारोहण किया और एनसीसी द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। रजिस्ट्रार डा. अजयपाल कौशिक, प्रो. जिनेन्द्र कुमार जैन व प्रो. बीएल जैन मंचस्थ रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी। सुनीता काजला का गीत, कंचन के मारवाड़ी में प्रस्तुत विचार एवं मुमुक्षु प्रियंका व प्रिया शर्मा के गीत को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में सभी विभागों के संकाय सदस्य, स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements