पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग,
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने की राष्ट्रपति से मांग
कोटा (kalamkala.in)। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गाशंकर सैनी व जिला महासचिव डा. राजेश सामर ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई वीभत्स घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने एवं उसके बाद सबूत नष्ट करने के लिए गुंडों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, पूरे देश के चिकित्सक इस घटना से रोष में है। अतः हमारी मांग है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।