सैनी-कुशवाहा-माली समाज को हर दृष्टि से व्यवस्थित, एकजुट और विकसित करने पर होगा गहन चिंतन और बनेगी कार्ययोजना, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का सैनी, माली, कुशवाहा समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन गोविन्दगढ अलवर में 26 अगस्त को,

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सैनी-कुशवाहा-माली समाज को हर दृष्टि से व्यवस्थित, एकजुट और विकसित करने पर होगा गहन चिंतन और बनेगी कार्ययोजना,

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का सैनी, माली, कुशवाहा समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन गोविन्दगढ अलवर में 26 अगस्त को

अलवर/ लाडनूं (kalamkala.in)। सन् 1911-12 में संस्थापित एवं पंजीकृत भारत के पहले कुशवाहा समाज के संगठन अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का सैनी, माली, कुशवाहा समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन गोविन्दगढ अलवर में 26 अगस्त रविवार को दोपहर 12.30 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोविन्दगढ (अलवर) के हर्ष टी.टी. कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी ने बताया कि इस अखिल भारतीय सैनी, माली, कुशवाहा महासभा राजस्थान के खुला अधिवेशन में सैनी, माली सुमन, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य, पटेल, क्षत्रिय, अग्निकुल, भोई, मेवाड़ा, वनिकोला क्षत्रिय समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य सम्मिलित होंगे। इस महासम्मेलन के आयोजक अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी-माली महासभा राजस्थान के भरतपुर संभाग ईकाई हैं। इस महासम्मेलन को लेकर गोविन्दगढ़ अलवर में समाज की एक  बैठक रखी गयी, जिसमे पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर चर्चा की और कर्कार्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई।

इन बिन्दुओं पर की जाएगी खुली चर्चा

महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी ने बताया कि सम्मेलन में चर्चा के महत्वपूर्ण बिन्दुओं में समाज को व्यवस्थित करना का प्रथम लक्ष्य रहेगा। साथ ही सामाजिक संगठनात्मक संरचना हमारे पूरे समाज में स्थापित करना, समाज की वैवाहिक स्थिति पर खुली चर्चा, समाज के स्वयंसेवी एवं निजी शिक्षण संस्थानों को एक मंच पर लाना, महात्मा ज्योतिबा फूले और लव-कुश बोर्ड की कार्य-योजना समाज को बताना, समाज की वार्षिक योजना का गठन करना, आरक्षण पर खुली चर्चा करना, युवा वर्ग को आगे लाना, आगामी पंचायती राज चुनाव की चर्चा और संगठन का विस्तार किए जाने पर चर्चा की जाएगी। खुला अधिवेशन में पहुंचने और व्यवस्थाओं व अन्य जानकारियों के सम्बंध में निर्धारत सम्पर्क सूत्र के मोबाईल नम्बरों- 7891968038, 9887874157, 7891128787, 7240187832, 7891365139, 9261663207, 8769657645 में से किसी पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

Advertisements
Advertisements
Advertisements