सुजानगढ के उद्योग क्षेत्र में समस्याओं के निवारण और विकास कार्यों के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश,
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ओमप्रकाश बागड़ा के पत्र पर तत्काल किया विभागों से सम्पर्क, सुजानगढ में स्वागत व वृक्षारोपण
लाडनूं (kalamkala.in)। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ अपने निजी दौरे के दौरान आए। वहां उन्होंने सुजानगढ़ के इंडस्ट्रीयल एरिया में बागड़ा सीमेंट की सनराइज सीमेंट इंडस्ट्री में आकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वहां वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर बागड़ा सीमेंट के मालिक व लाडनूं पंचायत समिति के सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा व उनके बड़े भाई गुलाबचंद बागड़ा ने उनका एवं उनके साथ आए श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मंजीतपाल सिंह सांवराद का साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश बागड़ा ने उन्हें एक पत्र देकर सुजानगढ़ इंडस्ट्रीयल एरिया के समुचित विकास के लिए मिांग से अवगत करवाया। राठौड़ ने इस पर उद्योग विभाग सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों के करवाने के बारे में अवगत करवाया और सुजानगढ़ इंडस्ट्री एरिया में रोड लाइट, सड़क निर्माण, साफ-सफाई जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर ओबीसी नेता दौलतराम पैंसिया, गुलाब चंद बागड़ा, भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा, मंजीतपाल सिंह सांवराद, आनन्द बागड़ा, परमवीर बागड़ा, अनिल पिलानिया, विनोद बागड़ा, जितेंद्र सिंह, रामनिवास गर्ग, किशोर सिंह, पूसाराम मेघवाल सहित टीम ओमप्रकाश बागड़ा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।