लाडनूं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए शिविर 20 सितम्बर को
लाडनूं (kalamkala.in)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) विक्रम खीचड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि निगम के अधीक्षण अभियंता (पवस), डीडवाना के निर्देशानुसार लाडनूं ग्रामीण उपखण्ड में स्थित सहायक अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय पर 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी कम्पनियों से सम्बन्धित सोलर वेंडर व सभी सरकारी बैंकों के कार्मिक उपस्थित रहेंगे। एईएन ने सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 20 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर अपना आवेदन करके मौके पर ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
