जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगमंच पर गूंजा ‘थारै महिलाओं में झगड़ो कायण रो’ और ‘ सगला काबर परण्या, म्हें तो रह्यो कुंवारो टाबरियो’, लाडनूं के सुप्रसिद्ध लोक गायक कलाकार अनूप तिवाड़ी राष्ट्रीय लोकनृत्य समारोह में सब पर छा गए

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के रंगमंच पर गूंजा ‘थारै महिलाओं में झगड़ो कायण रो’ और ‘ सगला काबर परण्या, म्हें तो रह्यो कुंवारो टाबरियो’,

लाडनूं के सुप्रसिद्ध लोक गायक कलाकार अनूप तिवाड़ी राष्ट्रीय लोकनृत्य समारोह में सब पर छा गए

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जवाहर कला केंद्र जयपुर की ओर से आयोजित आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम 27वां लोकरंग राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में सुप्रसिद्ध लोक कलाकार अनूप तिवाड़ी लाडनूं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से तिवाड़ी ने समारोह में अव्वल दर्जा प्राप्त किया। समारोह में लोक कला विधाओं यथा गायन, वादन, नृत्य, नाट्य आदि की एक-एक प्रस्तुति प्रदेश भर से आए विभिन्न सम्भागी लोक कलाकारों ने दी थी। समारोह में लोक गायक अनूप तिवाड़ी के गीतों में उनकी सह कलाकार डांसर नीतू गोस्वामी व यशोदा प्रजापत ने शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर जान भर दी। अन्य साथी कलाकारों नोरतन सिहोटा, प्रकाश नाई, पूसाराम पंवार, नवरतन माली आदि ने भी पूरा साथ निभाया। अनूप तिवाड़ी को समारोह में दो प्रस्तुतियों का अवसर मिला। उन्होंने प्रसिद्ध लोकगीत ‘थारै मेहलां में झगड़ो कायण रो’ और ‘सगला साथी परण्या, म्हें तो रह्यो कुंवारों टाबरियो’ को जब साज-आवाज के साथ नृत्य में जीवन्त उतारा, तो सब झूम उठे और बरबस ही वाह-वाह कर उठे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजस्थान के कोने-कोने से ग्रुप आए थे। बांसवाड़ा का आदिवासी नृत्य, पाली का प्रसिद्ध तेरा ताली नृत्य, जैसलमेर के लंगा बंधुओं की प्रस्तुति और बीकानेर के लोक कलाकारों व डूंगरगढ़ के फड़ गायन कलाकारों का लोक कला फड़ गायन, मथुरा वाली रासलीला रचाने वाले कलाकारों की प्रस्तुतियों आदि के इस मनमोहक समारोह में सर्वाधिक प्रशंसनीय प्रस्तुति ठेठ राजस्थानी रस और कला से सराबोर गीतों की अनूप तिवाड़ी की प्रस्तुति सुपरहिट रही। इसके लिए जवाहर कला केंद्र जयपुर के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements