समाज-सुधार:
लाडनूं के रोजा गांव में मेघवाल समाज ने मृत्युभोज पर लगाई पाबंदी
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम रोजा में दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित स्नेहमिलन समारोह में मेघवाल समाज ने सबसे बड़ी सामाजिक कुरीतियों में से एक मृत्युभोज पर पाबंदी लगाने का लिया साहसिक व ऐतिहासिक फैसला लिया है। स्नेह मिलन के इस अवसर पर आयोजित इस सभा में समाज के सभी मौजीज व सम्मानित व्यक्तियों, बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं ने भी एक स्वर में मृत्युभोज को बुराई मानते हुए उस पर पाबंदी लगाने के लिए सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस फैसले के लिए समाज के सभी गणमान्य लोगों ने भी प्रशंसा की। इससे पहले अनेक सामाजिक कुरीतियों एवं नशामुक्ति पर भी गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर शिवनारायण शेषमा, चैनाराम, गोविंद शेषमा आदि ने अपने विचार रखे और सुझाव भी दिए।
