लाडनूं में हाईवे पर पुलिस ने 153 ग्राम अवैध अफीम सहित दो जनों को दबोचा,
मुखबिर की सूचना पर मिलन होटल के पास की गई पुलिस कार्रवाई
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए यहां मिलन होटल से दो मुलजिमों को अवैध मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने मिलन होटल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, तो इन दोनों व्यक्तियों सीताराम जाट (23) पुत्र जीवणमल निवासी वार्ड सं. 8 डूंगरास (पुलिस थाना सालासर) व कालू सिंह राजपूत (50) पुत्र भंवर सिंह निवासी छींपों का मौहल्ला वार्ड सं. 10 हुडास (लाडनूं) में से एक पास जेब में 153 ग्राम अफीम मिली व दूसरे के पास वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों आरोपी सीताराम जाट निवासी डूंगरास व कालू सिंह राजपूत निवासी हुडास को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले का अनुसंधान जसवंतगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह (पुलिस निरीक्षक) को सौंपी गई है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना लाडनूं के प्रभारी हरिकृष्ण तंवर (उप निरीक्षक) ने मय जाब्ता की। एएसआई हरिकृष्ण के साथ पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण व अब्दुल शाकीर शामिल रहे।
