लाडनूं में हाईवे पर पुलिस ने 153 ग्राम अवैध अफीम सहित दो जनों को दबोचा, मुखबिर की सूचना पर मिलन होटल के पास की गई पुलिस कार्रवाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में हाईवे पर पुलिस ने 153 ग्राम अवैध अफीम सहित दो जनों को दबोचा,

मुखबिर की सूचना पर मिलन होटल के पास की गई पुलिस कार्रवाई

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए यहां मिलन होटल से दो मुलजिमों को अवैध मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने मिलन होटल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, तो इन दोनों व्यक्तियों सीताराम जाट (23) पुत्र जीवणमल निवासी वार्ड सं. 8 डूंगरास (पुलिस थाना सालासर) व कालू सिंह राजपूत (50) पुत्र भंवर सिंह निवासी छींपों का मौहल्ला वार्ड सं. 10 हुडास (लाडनूं) में से एक पास जेब में 153 ग्राम अफीम मिली व दूसरे के पास वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों आरोपी सीताराम जाट निवासी डूंगरास व कालू सिंह राजपूत निवासी हुडास को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले का अनुसंधान जसवंतगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह (पुलिस निरीक्षक) को सौंपी गई है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना लाडनूं के प्रभारी हरिकृष्ण तंवर (उप निरीक्षक) ने मय जाब्ता की। एएसआई हरिकृष्ण के साथ पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण व अब्दुल शाकीर शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements