सड़क किनारे खड़े किशोर को मारी ट्रेलर ने टक्कर, हुआ मौत का शिकार, हादसे के बाद चालक व खलासी फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रेलर, पुलिस कार्रवाई में जुटी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सड़क किनारे खड़े किशोर को मारी ट्रेलर ने टक्कर, हुआ मौत का शिकार,

हादसे के बाद चालक व खलासी फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रेलर, पुलिस कार्रवाई में जुटी

लाडनूं (kalamkala.in)। अपने पिता के साथ घूमने के लिए आए किशोर को अनायास ही यहां मौत का शिकार बनना पड़ा। सड़क के किनारे खड़े इस हरियाणा से आया 15 वर्षीय किशोर को वहां से निकल रहे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को यहां राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। यह हादसा ग्राम निम्बी जोधा के पास स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल के पास हुआ। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतक किशोर के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचा जाकर मोर्चरी में रखवाने के अलावा सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रेलर को भी वहां से हटवाया और जब्त करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है ।

इस प्रकार हुआ यह हादसा

जानकारी मिली है कि हरियाणा के रिवाड़ी खेड़ा गांव से चारा भर कर जोधपुर की तरफ ले जा रहे एक ट्रेलर में पिता व पुत्र दो सवार थे। 15 वर्षीय पुत्र घूमने के लिए अपने पिता के साथ ट्रेलर में बैठ कर आ गया था। निम्बी जोधां के पास पहुंचने पर उनके ट्रेलर का टायर पंक्चर हो गया। अपने ट्रेलर को उन्होंने एक तरफ खड़ा कर दिया। वह किशोर लघुशंका के लिए सड़क के किनारे खड़ा था। तभी अचानक एक तेज़ गति व लापरवाही से गुजरे दूसरे ट्रेलर ने उसे टक्कर मारकर रौंद डाला। इस टक्कर में उस किशोर साहिल (15) पुत्र प्रताप जाति ब्राह्मण निवासी रिवाड़ी खेड़ा (हरियाणा) ने दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद उस दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर के चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रैलर को सड़क दूर करवाया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements