लाडनूं की सांसी बस्ती की विशेष सफाई को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी,
कलेक्टर के निर्देश पर शुरू सफाई में किसने बरती कोताही
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने लाडनूं शहर की कच्ची व गरीब लोगों की बस्तियों का मौका देखकर उनकी साफ-सफाई के लिए नगर पालिका को विशेष रूप से निर्देशित किया, जिसकी पालना में पालिका के स्टाफ और सफाईकर्मियों ने गुरुवार को डीडवाना रोड स्थित सांसी बस्ती व सड़क मार्ग की सफाई के लिए पूरी टीम पहुंची। इस बस्ती में पहली बार कोई सफाई करने आए थे। बस्ती के लोगों में खासी खुशी होनी स्वाभाविक ही था। मगर, सफाई कार्य करने के बाद हालात में काफी कुछ कमियां छोड़ दी गई, इसे लेकर बस्ती के लोगों और हाईवे स्थित दुकानदारों और राहगीरों तक ने नगर पालिका को कोसना शुरू कर दिया। इन आलोचनाओं का कारण रहा सफाई कार्य में बरती गई कोताही और जगह-जगह छोड़ी गई कचरा व गंदगी। बस्ती में कहीं कचरे के ढेर है और कहीं बिखरा हुआ कचरा। यह बस्ती आजादी से पहले की बसी हुई हो, लेकिन नगर पालिका की ओर से सफाई कार्य कभी नहीं करवाया गया। इस बार यह उनके उल्लास का अवसर था, लेकिन उस पर पानी फिर गया। वहां से आटो रिक्शा वालों ने पूरा कचरा उठाया तक नहीं। फलत: लोगों को मौका मिल गया नगर पालिका को कोसने और गालियां निकालने का। पालिका के अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
