लाडनूं की सांसी बस्ती की विशेष सफाई को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी, कलेक्टर के निर्देश पर शुरू सफाई में किसने बरती कोताही

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं की सांसी बस्ती की विशेष सफाई को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी,

कलेक्टर के निर्देश पर शुरू सफाई में किसने बरती कोताही

लाडनूं (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने लाडनूं शहर की कच्ची व गरीब लोगों की बस्तियों का मौका देखकर उनकी साफ-सफाई के लिए नगर पालिका को विशेष रूप से निर्देशित किया, जिसकी पालना में पालिका के स्टाफ और सफाईकर्मियों ने गुरुवार को डीडवाना रोड स्थित सांसी बस्ती व सड़क मार्ग की सफाई के लिए पूरी टीम पहुंची। इस बस्ती में पहली बार कोई सफाई करने आए थे। बस्ती के लोगों में खासी खुशी होनी स्वाभाविक ही था। मगर, सफाई कार्य करने के बाद हालात में काफी कुछ कमियां छोड़ दी गई, इसे लेकर बस्ती के लोगों और हाईवे स्थित दुकानदारों और राहगीरों तक ने नगर पालिका को कोसना शुरू कर दिया। इन आलोचनाओं का कारण रहा सफाई कार्य में बरती गई कोताही और जगह-जगह छोड़ी गई कचरा व गंदगी। बस्ती में कहीं कचरे के ढेर है और कहीं बिखरा हुआ कचरा। यह बस्ती आजादी से पहले की बसी हुई हो, लेकिन नगर पालिका की ओर से सफाई कार्य कभी नहीं करवाया गया। इस बार यह उनके उल्लास का अवसर था, लेकिन उस पर पानी फिर गया। वहां से आटो रिक्शा वालों ने पूरा कचरा उठाया तक नहीं। फलत: लोगों को मौका मिल गया नगर पालिका को कोसने और गालियां निकालने का। पालिका के अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

पंच प्रण से देश की दिशा तय करने के लिए सभी नए-पुराने स्वयंसेवक कमर कस लें- रुद्रकुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों के परिवार हुए शामिल

Advertisements
Advertisements
Advertisements