निम्बी जोधां : खेतों से सिंचाई के उपकरणों को चोरी करने की डेढ़ दर्जन वारदातें करने वाला चोर गिरफ्तार,  चोरी के आरोपी के साथियों और चोरी के लिए प्रयुक्त वाहन व चोरी गए सामान की बरामदगी में जुटी पुलिस 

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निम्बी जोधां : खेतों से सिंचाई के उपकरणों को चोरी करने की डेढ़ दर्जन वारदातें करने वाला चोर गिरफ्तार, 

चोरी के आरोपी के साथियों और चोरी के लिए प्रयुक्त वाहन व चोरी गए सामान की बरामदगी में जुटी पुलिस 

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के निम्बी जोधां पुलिस थाने में दर्ज चोरी के प्रकरण में मुलजिम बाबूलाल नायक (25) निवासी मूंदड़ा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरी के इस आरोपी ने करीब डेढ़ दर्जन चोरियां कबूल की है और अपने अनेक साथियों के बारे में भी पुलिस को बताया है। पुलिस उन साथियों के साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन एवं चोरी किया गया माल बरामद करने में जुटी है। आरोपी द्वारा आस-पास के गावों में करीबन डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। उन सबका खुलासा भी इस आरोपी के जरिए किया जाना संभव होगा। आरोपी द्वारा अब तक हुडास, साडांस, रताऊ, सिकराली व आस-पास के अन्य गांवों में करीब डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातें की जा चुकी।

सांडास में हुई 50 फव्वारों और 50 पाइपों की चोरी

सांडास गांव के सालगाराम (49) पुत्र नोलाराम जाट के  साण्डास स्थित खेत, जो बटाईदार चेनेन्दर पोटलिया निवासी झाड़ेली को 1 वर्ष के लिये बटाई पर बताया गया है, में ट्यूबवेल है और जीरा व ईसबगोल कि फसल की बुवाई की हुई है। इस खेत में से गत 9 जनवरी की रात्रि आरोपी आदि चोरों द्वारा 50 फव्वारे व 50 पाईप 2.5 इंच के चुरा लिए थे। इसकी रिपोर्ट पर निम्बी जोधां पुलिस थाना में मुकदमा नम्बर 01/2025 दिनांक 10.01.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

अब तक डेढ दर्जन वारदातें करना किया कबूल

निम्बी जोधां के आस-पास के गांवों के खेतों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन कर पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने दिशा-निर्देश दिये। उन्हीं के अनुसार टीम ने तकनीकी सहायता व घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक कर घटना में शामिल आरोपियों को चिह्नित किया। मुल्जिम को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश भी दी गई। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी बाबूलाल से  पूछताछ की गई, जिसमें मुलजिम ने हुडास, साडांस, रताऊ, सिकराली व आस-पास के अन्य गांवों में करीब डेढ़ दर्जन वारदातें सिंचाई के उपकरण (नोजल व पाईप) चोरी करना बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त से वारदात में लिप्त अन्य साथी एवं वाहन के संबंध में अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में निम्बी जोधां के थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर एवं टीम सदस्य हेड कांस्टेबल बस्तीराम, आसूचना अधिकारी  रामकुंवार, कांस्टेबल रामचन्द्र, जसुराम, राजकुमार, अजय व बृजगोपाल शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements