जसवंतगढ के छात्र कविन नेहरा ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, राज्य स्तर पर किया गया चयन,
वृंदा फाउंडेशन स्कूल का है छात्र, विद्यालय प्रबंधन व ग्रामवासियों ने किया स्वागत, दी शुभकामनाएं
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड के ग्राम जसवंतगढ़ स्थित वृंदा फाउंडेशन सीनियर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र कविन नेहरा (पुत्र प्रेम नेहरा) ने एक दिवसीय जिला स्तरीय चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन डीडवाना के द लिटिल स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया था।प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों के 53 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर द लिटिल स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल डीडवाना के डायरेक्टर नीलकमल जोशी और प्रिंसिपल सीता शर्मा ने छात्र कविन नेहरा को ट्राफी तथा 2100 रुपयों पारितोषिक प्रदान किया। कविन नेहरा का चयन अब आगामी राज्य स्तरीय चैस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। कविन की इस उपलब्धि के लिए वृन्दा फाउंडेशन स्कूल जसवंतगढ़ के फाउंडर अंजनी कुमार सारस्वत, प्रिंसिपल शुभांगी जैन सहित स्टाफ और जसवंतगढ़ के ग्रामवासियों ने कविन नेहरा के शतरंज प्रतियोगिता में किए गए शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी है।
