किसानों के साथ बड़ा घोटाला खेल रही है बीमा कम्पनियां- कॉ. भागीरथ यादव,
किसान सभा की विशाल आमसभा को लेकर लाडनूं के गांवों में जनसंपर्क जारी
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने कहा है कि डीडवाना जिले में किसानों के साथ बहुत बड़ा घोटाला और लूट बीमा कम्पनी कर रही है। फसल बीमा योजना को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए यादव ने जन सम्पर्क के दौरान आयोजित बैठकों में अपने सम्बोधन में कहा कि किसान से बीमा कंपनी प्रीमियम के रूप में 1000 करोड़ कमाती है, जबकि किसान को वापस मात्र 90 से 100 करोड़ की राशि ही बीमा क्लेम के रूप में पूरे जिले में दी जाती है। कामरेड यादव ने कहा कि किसानों के साथ बीमा क्लेम की खुली लूट हो रही है। हकीकत यह है कि किसान का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी कुछ नहीं देती है। लेकिन न्याय प्राप्त करने के लिए आज एक संघर्ष का ही रास्ता बचा है। जहां-जहां किसान लड़ा है, वहां क्लेम मिला है। इसे चूरू, राजगढ, तारानगर आदि जगहों पर देखा जा सकता है। इसलिए लाडनूं क्षेत्र में भी सभी किसानों को मिल कर इस लड़ाई को लड़ना होगा।
यादव ने लाडनूं के वीर तेजा छात्रावास में 27 जनवरी को आयोज्य किसानों की विशाल आमसभा के लिए विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क किया। ग्राम ढिंगसरी में उन्होंने पावर ग्रिड बिजली के बारे में भी किसानों को समझाया। वे लाडनूं के निम्बी जोधां, मालगांव, तिपनी, सिकराली, ढिंगसरी, सिलणवाद, खंगार, तीतरी, खामियाद, धुड़ीला, रताऊ, सींवा, बल्दू, गेनाणा, खोखरी, बेड़, बादेड़, बाकलिया का दौरा कर किसानों से जनसम्पर्क कर रहे थे। उनके साथ किसान सभा के दुर्गाराम खीचड़, रुपाराम गौरा, भागुराम घोटिया, गोपाल पुनिया, रुपाराम खीचड़ आदि भी थे।
