किसानों के साथ बड़ा घोटाला खेल रही है बीमा कम्पनियां- कॉ. भागीरथ यादव, किसान सभा की विशाल आमसभा को लेकर लाडनूं के गांवों में जनसंपर्क जारी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

किसानों के साथ बड़ा घोटाला खेल रही है बीमा कम्पनियां- कॉ. भागीरथ यादव,

किसान सभा की विशाल आमसभा को लेकर लाडनूं के गांवों में जनसंपर्क जारी

लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भागीरथ यादव ने कहा है कि डीडवाना जिले में किसानों के साथ बहुत बड़ा घोटाला और लूट बीमा कम्पनी कर रही है। फसल बीमा योजना को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए यादव ने जन सम्पर्क के दौरान आयोजित बैठकों में अपने सम्बोधन में कहा कि किसान से बीमा कंपनी प्रीमियम के रूप में 1000 करोड़ कमाती है, जबकि किसान को वापस मात्र 90 से 100 करोड़ की राशि ही बीमा क्लेम के रूप में पूरे जिले में दी जाती है।‌ कामरेड यादव ने कहा कि किसानों के साथ बीमा क्लेम की खुली लूट हो रही है। हकीकत यह है कि किसान का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी कुछ नहीं देती है। लेकिन न्याय प्राप्त करने के लिए आज एक संघर्ष का ही रास्ता बचा है। जहां-जहां किसान लड़ा है, वहां क्लेम मिला है। इसे चूरू, राजगढ, तारानगर आदि जगहों पर देखा जा सकता है। इसलिए लाडनूं क्षेत्र में भी सभी किसानों को मिल कर इस लड़ाई को लड़ना होगा।
यादव ने लाडनूं के वीर तेजा छात्रावास में 27 जनवरी को आयोज्य किसानों की विशाल आमसभा के लिए विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क किया। ग्राम ढिंगसरी में उन्होंने पावर ग्रिड बिजली के बारे में भी किसानों को समझाया। वे लाडनूं के निम्बी जोधां, मालगांव, तिपनी, सिकराली, ढिंगसरी, सिलणवाद, खंगार, तीतरी, खामियाद, धुड़ीला, रताऊ, सींवा, बल्दू, गेनाणा, खोखरी, बेड़, बादेड़, बाकलिया का दौरा कर किसानों से जनसम्पर्क कर रहे थे। उनके साथ किसान सभा के दुर्गाराम खीचड़, रुपाराम गौरा, भागुराम घोटिया, गोपाल पुनिया, रुपाराम खीचड़ आदि भी थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements