रिड़मलास में सुख श्यामसुख ताल गौशाला के लिए का. रामसिंह ने किया 2.5 बीघा भूमि का दान,
गौशाला के लिए भूमि पूजन एवं ‘एक शाम गौसेवा के नाम’ भजन संध्या का भव्य आयोजन
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती रिडमलास गांव में सुख श्याम सुख ताल गौशाला में भूमि पूजन एवं भव्य भजन संध्या ‘एक शाम गौ माता के नाम’ का आयोजन सुख श्याम गौ सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर प्रातः भूमि पूजन का कार्य टांका बिचूंन जयपुर के पीठाधीश्वर तपस्वी संत श्री गोविंद दास महाराज के पावन सान्निध्य में किया गया। इसमें आचार्य जितेंद्र कृष्ण महाराज एवं संदीप कृष्ण महाराज भी साथ रहे। इसमें श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और गौशाला निर्माण के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। संत गोविंद दास ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि गौसेवा के लिए भूमि दान एवं गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। अनाथ गौ माता की देखभाल करना सभी की जिम्मेदारी है। महाराज ने छोटे से गांव में इतनी बड़ी गौशाला के निर्माण के लिए भूमि के दानदाता व अन्य दानदाताओं के साथ ही संपूर्ण ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान इस गौ शाला हेतु 2.5 बीघा भूमि का दान देने वाले भामाशाह ठाकुर रामसिंह का गौ शाला समिति एवं संपूर्ण ग्रामवासियों की ओर से स्वागत किया गया साथ ही अन्य सभी भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। संध्याकाल में ‘एक शाम गौ माता के नाम’ भजन-संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टांका बेचूंन जयपुर के पीठाधीश्वर तपस्वी श्री गोविंद दास महाराज ने अपने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। इसमें इंडियन आइडल फेम सवाई भाट ने भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया और झूमने पर मजबूर कर दिया। इस भजन संध्या में आसपास के इलाके के गौ भक्त देर रात तक भजनों की सुर सरिता में डुबकी लगाते रहे।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मशहूर एंकर राजेन्द्र बीरड़ा ने किया।
