लाडनूं में बीकानेर अतिथि भवन का भूमि पूजन, जैन संस्कार विधि से किया गया
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्व भारती परिसर में बीकानेर अतिथि भवन का जैन संस्कार विधि से भूमि पूजन कार्य चम्पालाल बोथरा ने सपरिवार करवाया। जैन संस्कारक के रुप में विमल गुणेचा व राजेश बोहरा ने पूजन सम्पन्न करवाया। इस बीकानेर अतिथि भवन के अनुदानकर्ता व शिलान्यासकर्ता स्व. नथमल, तोलाराम, सूरजमल, चांदमल बोथरा की पुण्यस्मृति में चम्पालालजी बोथरा (बोथरा मोहल्ला, बीकानेर) सपरिवार हैं। भूमि पूजन समारोह के अवसर पर जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़, मंत्री सलिल लोढा, परामर्शक भागचंद बरड़िया, पूर्व अध्यक्ष धरमचंद लुंकड़ उपस्थित रहे। साथ ही तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष सुमित मोदी, तेरापंथ सभा के राजेन्द्र खटेड़ तथा लाडनूं की समस्त संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।
