लाडनूं में गैस सिलेंडर हादसे में 4 जने घायल हुए
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं की जनता कालोनी में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव की वजह से आग लग गई, जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच बच्चे बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को रात्रि करीब 10 बजे यह घटना सामने आई। सभी घायलों को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां से घायल महिला को उच्च चिकित्सार्थ रैफर कर दिया गया। जानकारी में आया है कि घायल महिला को एम्बुलेंस से बीकानेर ले जाया गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और इंडेन गैस की लाडनूं एजेंसी से भी सहायतार्थ टीम मौके पर पहुंच गई। मामले की पूरी जानकारी सुबह तक सामने आ पाएगी। राधेश्याम सांखला के घर हुई इस घटना में सिलेंडर लीक बताया जा रहा है। महिला उस समय घर में रोटी बना रही थी।
