दिन में करवाए फेरे और प्री वेडिंग सिस्टम का किया त्याग,
डीडवाना के अग्रवाल समाज में पहल करते हुए दईदानका परिवार ने की मिशाल पेश
राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, पत्रकार। डीडवाना (kalamkala.in)। नगर में अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित परिवार महावीर प्रसाद सीतादेवी दईदानका के रामजीवन दईदानका व किरण देवी दईदानका ने अपने पुत्र निलांशु की शादी माधुरी (पुत्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व विजय लक्ष्मी निवासी बडू) के साथ हुए विवाह में पहल करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आए हैं। दईदानका ने अपने पुत्र के विवाह में दिन में फेरे करवा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। साथ ही समाज में प्री-वेडिंग की विकृत रूप ले रही कुप्रथा का भी बहिष्कार किया है। समाज में प्री वेडिंग बहुत तेजी से विष-बेल की तरह विकराल रूप से बढ़ रहीं हैं। दईदानका ने इस कुरीति का भी त्याग करने और विवाह में प्री वेडिंग का बहिष्कार करने की महती भूमिका निभाई है। रामजीवन दईदानका डीडवाना के खुदरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हैं। साथ ही श्री श्याम महाराज मन्दिर ट्रस्ट के ट्रस्टी होने के साथ ही नगर की अनेक सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। विगत श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुये विचार-विमर्श व मंथन के उपरांत समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया गया था, उसी पर उन्होंने निर्णयात्मक पहल करके दिखाया है। यह निश्चित रूप से पूरे समाज व युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। अग्रवाल समाज ने इस पहल पर गर्व की अनुभूति की है।
