राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में- 

* प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा

* डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’

* श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

लाडनूं (kalamkala.in)। महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने यहां जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में आयोजित 35वें स्थापना दिवस समारोह में संस्थान में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विभिन्न शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों, अन्य कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल द्वारा दो प्रोफेसर्स प्रो. दामोदर शास्त्री एवं प्रो. रेखा तिवाड़ी को उनकी जीवन-पर्यंत उपलब्धियों हेतु ‘जीवन गौरव सम्मान’ (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड) से नवाजा गया। साथ ही संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग की सहायक आचार्या डा. लिपि जैन और आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय की आचार्या डा. प्रगति भटनागर को बेस्ट फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे अकादमिक कार्यों, संस्थान के प्रति समर्पण एवं विभिन्न शैक्षणिक व शोध सम्बंधी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया। इनके अलावा समारोह में श्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में सेवा अवार्ड का सम्मान दो कार्मिकों असिस्टेंट रजिस्ट्रार दीपाराम खोजा व पंकज भटनागर को प्रदान किया गया। संस्थान का’कौशल निधि सम्मान’ से पवन सैन, राजेन्द्र बागड़ी, हनुमान चौधरी, विनोद कुमार आदि को प्रदान किया गया। श्रेष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तीर्था घाले को एवं ‘वृक्ष मित्र सम्मान’ आकाश धवल को दिया गया। बेस्ट स्टुडेंट अवार्ड छात्रा कान्ता सोनी, पूनम सोनी एवं अभिलाषा स्वामी को प्रदान किया गया। साथ ही विशेष उपलब्धियों हेतु संस्थान की विद्यार्थियों अभिलाषा स्वामी, खुशी जोधा, कोमल प्रजापत, कीर्ति बोकड़िया, सोनम कंवर व अर्पिता कोठारी को सम्मानित किया गया। खेलकूद गतिविधियों में प्रथम रहे विद्यार्थियों अनिता सूप, ममता स्वामी, राजपाल मंडा, कोमल प्रजापत, अनुपमा, जगमोहन, निशा, अर्चिता सोनी, कोमल जांगिड़, सारा बानो, तमन्ना कंवर, मीनाक्षी बाफना, प्रगति चौधरी आदि को भी राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पुरस्कृत किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements
11:31