खेत के पास ताल में जाकर फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की,
मणूं गांव के रतनाराम मेघवाल की खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड के ग्राम मणूं में 46 साल के एक व्यक्ति ने खेत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर निम्बी जोधां पुलिस थाना के थानाधिकारी रामेश्वर लाल मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान रतनाराम (46) पुत्र लिछमण राम मेघवाल के रूप में की गई। मृतक के शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों को बुलाया जाकर उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इस बारे में मृतक के भतीजे गोपीराम पुत्र केशाराम मेघवाल निवासी मणूं ने निम्बी जोधां पुलिस को रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका चाचा रतनाराम पुत्र लिछमणराम मेघवाल उम्र- 46 वर्ष निवासी-मणूं ने बीते कल 17 मार्च को करीबन 4 बजे अपने खेत के पास ताल में फांसी खाली थी, फिर मौके पर पुलिस आई और लाडनूं हॉस्पीटल लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने रिपोर्ट में बताया है कि उसके चाचा की मोत् पर उन्हें किसी भी तरह का शक-सुबहा नहीं है। थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने इस रिपोर्ट के आधार पर मामला धारा 196 भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज करके कार्यवाही शुरू की है।
