अपडेटेड न्यूज-
लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग,
धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां तेली रोड पर गली नं. 16 के सामने शुक्रवार की रात्रि करीब साढे आठ बजे एक धार्मिक जलसे के लिए लगाए जा रहे टेंट को लेकर पुरानी रंजिश के कारण किए गए झगड़े में हुई संगीन मारपीट के कारण टेंट हाउस के मालिक की मौत हो गई। मृतक युसुफ बड़गूजर जाति तेली के साथ कसाई (बोपारी) जाति के लोगों ने मिलकर मारपीट की। बताया गया है कि शामियाना लगाने की छोटी सी बात को लेकर हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई। मौत के बाद शव को यहां राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो चुके और हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए मोर्चरी के समक्ष धरना देने के लिए जुट गए। इस सारे वाकये के बादही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हत्या व झगड़े के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी महीराम विश्नोई और जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह मय जाप्ते तैनात हैं। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस झगड़े और हत्या को लेकर लोग अचंभित हैं तथा पूरे शहर में इसे लेकर विभिन्न चर्चाएं चल रही हैं।
रमजान की 21वीं रात्रि पर प्रशासन की अनुमति से किया जाना था जलसा
इस मामले की रिपोर्ट मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद युसुफ जाति तेली निवासी गली नं. 34 तेली रोड लाडनूं द्वारा पुलिस को दी गई, जिसमें बताया गया है कि गली नं. 16 एवं 17 के सामने तेली रोड पर हर वर्ष की भांति प्रशासन की अनुमति में जलसे का आयोजन रमजान माह की 21वीं रात्री को किया जाता है। 21 मार्च को रात्री करीब 8.30 बजे गली नं 16 एवं 17 के सामने में वह अपने पिता मोहम्मद यूसुफ बडगुजर पुत्र मोहम्म्द मुंशी बडगुजर के साथ जलसे की तैयारी में टेन्ट लगा रहे थे। इतने में अभियुक्त शौकत खत्री पुत्र हाजी सदीक जाति बोपारी निवासी गली नं. 48 तेली रोड लाडनूं वहां उसके पिता के पास आया और उनको मां-बहन की गालियां निकालने लगा। उसने सड़क को ब्लॉक करने पर आपति जताते हुए कहा कि तुम्हारे बाप की रोड है क्या? जब उसे बताया गया कि इस जलसे के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है। इस पर अभियुक्त शौकत ने कहा कि तुम्हारा जलसा आज मैं निकालता हूं, पांच मिनट रुको। इसके बाद वह अपने पिता के साथ मंच को सेट करने में लग गए।
करीब 10 लोगों ने मिलकर की मर्मान्तक पिटाई
इतने में अभियुक्त शौकत अपने साथ अपने पुत्र अभियुक्त जावेद व मुखत्यार खत्री पुत्र कासम खत्री, युनुस खत्री पुत्र अली हसन, फोरमेन पुत्र लिल मिलावट, आसिफ उर्फ आसा पुत्र मो. सफी मिलावट समस्त निवासीगण तेली रोड लाडनूं एवं इनके साथ 3-4 अन्य और व्यक्ति भी थे। ये सब अभियुक्त एकराय होकर आए और आते ही उसके पिता मो. युसुफ बड़गूजर को चारों तरफ घेरा बनाकर घेर लिया और ताबड़तोड़ उनके पेट व छाती पर लात-घूंसों व मुक्कों से मर्मांतक वार करने शुरू कर दिया। उन्होंने पिता के शरीर के ऐसे मर्म स्थानों पर मारा कि उनकी जान चली जाए। वे उन्हें जान से मारना चाहते थे और मारपीट करते हुए चिल्ला रहे थे कि आज तुझे नहीं छोडेंगें, जान से मार देगें। वहां पर मौजूद लोगों ने एकत्र होकर बीचबचाव कर अभियुक्तों के कब्जे से उसके पिता को छुड़ाया, जिसके बाद वे अभियुक्तगण वहां से भाग गये। इस मारपीट में आई चोटों से उसके पिता बेहोश हो गए, जिन्हें तुरन्त घोडावत अस्पताल लाडनूं लेकर पहुंचे, पर उनकी हालत अत्यधिक खराब होने से उनका तत्काल इलाज चालु कर जयपुर के लिए रैफर कर दिया। एम्बुलेन्स से लेकर जाते समय लाडनूं से मात्र 5-7 किमी निकलते ही उसके पिता की मृत्यु हो गयी।
हत्या के पीछे बताई पुरानी रंजिश
रिपोर्ट में बताया गया है कि अभियुक्तगण ने मो. युसुफ बड़गूजर के साथ जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट की एवं उनके शरीर के मर्म भागों पर मारा, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त शौकत के पुत्र अभियुक्त जावेद के विवाह के समय में ही टेन्ट लगाने की बात को लेकर अभियुक्तगण उनसे रंजिश रखते थे एवं हमेशा ही यही धमकी देते थे, कि मौका आने दे, तुझे निपटा देगें। अब अभियुक्तगण ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 189 (2) के तहत 6 नामजद मुलजिमानों के विरूद्ध दर्ज की है। मामले की जांच थानाधिकारी महीराम बिश्नोई (सीआई) कर रहे हैं।
नोट- इस समाचार का अपडेशन जारी है।
