मकान मालिक शादी में गया और पीछे से ताले तोड़ चोरों ने सोने के आभूषण व नगदी पर किया हाथ साफ
लाडनूं (kalamkala.in)। अपने मकान को ताले लगा कर परिवार सहित ससुराल गए एक व्यक्ति के जाते ही पीछे से रात में चोरों ने मकान व आलमारियों के ताले तोड़ कर सोने के आभूषण और नकद राशि पर हाथ साफ कर दिया। पड़ौसी की सूचना पर पुलिस ने आकर मौका देखा व उसने आकर मकान संभाला। इस चोरी की रिपोर्ट राकेश कुमार खींची पुत्र गोरधनलाल खींची जाति खटीक निवासी वार्ड नं. 29 बाबा रामदेव मंदिर के पास डाबड़ी रोड़ लाडनूं ने पुलिस को दी है। उसने रिपोर्ट में बताया है कि बाबा रामदेव मंदिर (डाबड़ी रोड) के पास उसके रहवासीय मकान से वह अपने परिवार सहित 29 मार्च को मकान के ताले लगाकर अपनी रिश्तेदारी में ससुराल फतेहपुर शेखावाटी शादी में गये हुये थे। अगले ही दिन 30 मार्च को सुबह पड़ौसी संजय कुमार ने फोन कर उसे बताया कि उनके मकान की खिड़की की जाली टूटी हुई है। इस बारे में तब उसने तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए उसे बोला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके का मुआयना किया। इतने में वह भी अपने घर पंहुच गया। घर में उसने देखा कि उसके सोने के आभूषणों में एक 15 ग्राम सोने की चैन व नकदी करीब 22 हजार रूपये गायब थे। मकान के अन्दर कमरों में गोदरेज अलमारियों के ताले तोड़े हुए थे। कोई अज्ञात चोर चुराकर यह वारदात कर गया। उन्होंने तब आस-पास में अपने स्तर पर इधर-उधर पूछताछ एवं तलाश की, लेकिन चोरों का कोई पता नही चला।
