घर में सोई नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जाने व दुष्कर्म करने को दो आरोपियों को निम्बी जोधां पुलिस ने दबोचा
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250405-WA0680.mp4?_=1लाडनूं (kalamkala.in)। निम्बी जोधां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण करके ले जाने और दुष्कर्म करने के प्रकरण में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अजित सिंह व दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहरण के लिए प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया है।
यह था अपहरण व दुष्कर्म का पूरा मामला
घटनानुसार गत 31 मार्च को रात के समय घर में सो रही नाबालिग लड़की सुबह वहां से गायब मिली। इसकी रिपोर्ट अपहृता लड़की के पिता ने दर्ज करवाते हुए अपनी पुत्री का अपहरण अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए जाने का संदेह जताया। पुलिस ने इसकी एफआईआर संख्या 35/2025 धारा 137 (2) बीएनएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।घटना की गंभीरता को देखते हुए लड़की की तलाश के लिए पुलिस थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया तथा प्रयास करके अपहर्ता लड़की को दस्तयाब किया गया। पीड़िता अपहर्ता के बयान 183 बीएनएसएस के लेखबद्ध करवाये गये। पीड़िता ने अपने बयानों में आरोपी अजित सिंह व दिलीप कुमार द्वारा उसे घर से अपहरण करके भाटीवाड़ा लेकर जाने एवं अभियुक्त अजित सिंह द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया जाना बताया। इसके बाद अभियुक्तों की तलाश की जाकर दोनों मुलजिमानों अजित सिंह (28) पुत्र फूलसिंह राजपूत निवासी भाटीवाड़ा (पुलिस थाना गुढा गौड़जी) जिला झुझुनूं और दिलीप कुमार (35) पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी भाटीवाड़ा जिला झुंझुनूं को पकड़ा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।मुलजिम की निशादेही से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता
इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) और वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में निम्बी जोधां पुलिस थाने के थानाधिकारी रामेश्वरलाल उ.नि. ने अपनी पुलिस टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, बेनीगोपाल व हरीराम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
