पड़ौसी लड़के द्वारा भगाई गई नाबालिग लड़की को मात्र 18 घंटे में निम्बी जोधां पुलिस ने हिसार से किया दस्तयाब
लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना निम्बी जोधा द्वारा अपहरण के प्रकरण में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के अपहरण के मात्र 18 घंटों के अंदर अपहृत बालिका को हिसार (हरियाणा) से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में 6 अप्रेल को अपनी नाबालिग पुत्री को पड़ौस में रहने वाले लड़के द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट निम्बी जोधां पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 38/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गंभीरता के देखते हुये थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फील्ड इंटलीजेन्स एवं आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुऐ अपहृता को घटना के मात्र 18 घंटों में हिसार (हरियाणा) से दस्तयाब किया गया। इस मामले में समस्त पुलिस कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में व एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) वृताधिकारी विक्की नागपाल लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को अंजाम देनै वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रामेश्वरलाल के साथ हेड कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, राजकुमार, धर्मेन्द्र कुमार, हरिराम व साइबर सेल डीडवाना के कांस्टेबल तुलसीराम शामिल रहे।
