समस्या मुंह बाए खड़ी है, पर आंख मूंद कर निकल जाते हैं जिम्मेदार, मोपेड चालक की गाड़ी का पहिया नाले में फंसा,
मगरा बास में टूटे-फूटे नाले, सड़क के अभाव के कारण समस्याओं से जूझ रहे हैं नागरिक

Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://kalamkala.in/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250405-WA0811.mp4?_=1लाडनूं (kalamkala.in)। लम्बे समय से परेशानियों से जूझते मगरा बास के लोगों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। यहां गंदे पानी के नाले की हालत बदहाल है, तो सड़कों की स्थिति उससे भी बदतर बनी हुई है। आवागमन चाहे पैदल हो या दुपहिया-चौपहिया वाहनों से हो, सबकू सामने नगर पालिका की बदइंतजामी का नजारा सामने आता है और मुसीबतों को झेलना पड़ता है। हाल ही में एक बुजुर्ग अपनी मोपैड को लेकर आते समय ऐसे ही सड़क के बीच क्षतिग्रस्त नाले के अंदर उसकी मोपेड का अगला टायर जा फंसा।
मुख्य मार्ग पर सड़क नहीं होने से भारी परेशानियां
क्षेत्र के एक नागरिक विजय कुमार का कहना है कि वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 8 के बीच में गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं किया जाने से वार्डवासियों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इसी सड़क से स्कूली छात्र करणी माता मंदिर के पास स्थित सरकारी स्कूल में जाते हैं। बारिश के मौसम में बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जलदाय विभाग के छापर बाउंड्री गेट से होते हुए करणी माता, देवनारायण कॉलोनी जाने वाली यह सड़क नगर पालिका की उपेक्षा कुछ शिकार है। जन प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की किसी की आंखें नहीं खुल रही है। सब इस ओर से आंखें मूंदे हुए हैं।
