लाडनूं में रामनवमी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति के साथ लोगों को लुभाएगा मनोरंजक काछी घोड़ी का नाच,
रविवार 6 अप्रैल को शीतला चौक से शुरू होकर पहली पट्टी भैया बगीची तक महाआरती के साथ सम्पन्न होगी शोभायात्रा
लाडनूं (kalamkala.in)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन प्राकट्योत्सव पर श्री रामनवमी महोत्सव समिति एवं समस्त हिन्दू समाज की ओर से चैत्र शुक्ल नवमी विक्रम संवत् 2081 रविवार, 6 अप्रेल को प्रातः 8.30 बजे यहां शीतला माता चौक (माता मंढ) से विशाल व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। रामनवमी पर आयोज्य यह विशाल शोभा यात्रा शीतला माता चौक से प्रारम्भ होकर कमल घूमर चौक, करंट बालाजी रोड, महावीर स्कूल से गौरव पथ रोड़, बस स्टैंड, राहू गेट-सुख-सदन, जिनकु देवी स्कूल, सब्जी मंडी, रावणा राजपूत भवन, गूजरों का बास, जोधा बास मेडिकल, महिमा मेडिकल, सेवग चौक, स्टेशन रोड, नीलकंठ महादेव मंदिर रोड
से होते हुए कालीजी का चौक से हनुमान मंदिर भैया बगीची पर पहुंच कर सम्पन्न होगी, जहां आरती व प्रसाद वितरण होगा।
मिलेगा दिग्गज संतों का सान्निध्य व मार्गदर्शन
इस शोभायात्रा में विश्वगुरु महामंडलेश्वर स्वामी श्री महेश्वरानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानेश्वरजी महाराज जयपुर सोडाला आश्रम से अपने विदेशी शिष्यों के साथ शामिल होंगे तथा अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा से संत श्री धीरज राम जी महाराज का सान्निध्य भी प्राप्त होगा।
अघोरी नृत्य और काछी घोड़ी नाच रहेंगे आकर्षण
शोभायात्रा में राम दरबार की झाकी और अन्य विभिन्न सजीव झांकियां रहेंगी। अघोरी नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी तथा रामगढ़ की कच्छी घोड़ी के नृत्य की शानदार प्रस्तुति होगी। इसके अलावा हाथी-ऊंट-घोड़ों आदि की सवारी शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। रामनवमी के अवसर पर शहर भर में हर गली-मोहल्ले में घर-घर में दीपक जलाए जाएंगे तथा रंगोलियां सजाई जाएंगी। शोभायात्रा की झांकियों के साथ निर्धारित वेशभूषा में महिला-पुरुष शोभायात्रा पैदल साथ रहेंगे। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की जाएगी। पूरे शहर में बने स्वागत द्वारों से भी शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
