महात्मा फुले के जीवन-दर्शन के अनुकरण की आवश्यकता है, फुले दम्पति को भारत रत्न देने की मांग उठी,
लाडनूं में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं में सैनिक क्षत्रिय सभा संस्थान में महात्मा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम सैनी अतिथि भवन में रखा गया और उन्हें पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महात्मा फुले के जीवन-दर्शन पर विचार व्यक्त किए गए और उनके बताए मार्ग के अनुसरण की आवश्यकता बताई गई। बैठक में अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी माली महासभा की महिला जिलाध्यक्ष पार्षद सुमित्रा आर्य ने महात्मा फुले व सावित्री बाई फुले को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते हुए ज्ञापन देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने फुले जयंती पर शोभायात्रा वापस शुरू करने की आवश्यकता बताई। सैनिक क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष जंवरीमल पंवार ने महात्मा फुले को पिछड़ों व दलितों में शिक्षा की अलख जगाने वाला महापुरुष बताया। संस्थान के कोषाध्यक्ष हनुमंत सिंह परिहार ने सामाजिक सुधारों के अग्रणी महात्मा फुले के कार्यों और जीवन के बारे में बताया। बैठक में मंत्री सुगनचंद सांखला, कोषाध्यक्ष हनुमंत सिंह परिहार, पार्षद यशपाल आर्य , पन्नालाल मारोठिया, छगनलाल परिहार, रामोतार टाक, भंवरलाल महावर, संतोष प्रजापत, बाबुलालजी सांखला, डालचंद सांखला, कुलदीप तंवर, मांगीलाल महावर, किशनलाल महावर, मुरली मनोहर टाक, जगदीश टाक, सुरेश कुमार टाक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
