गांवों में कचरे के ढेर देखकर बिदके मदन दिलावर, ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण, पंचायत राज मंत्री ने मौके पर ही सीईओ व बीडीओ को नियमित सफाई व कचरा संग्रहण के दिए निर्देश, शिक्षा मंत्री रहे धनकोली में आयोजित गुरु वंदन एवं पूर्व विद्यार्थी संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गांवों में कचरे के ढेर देखकर बिदके मदन दिलावर, ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण, पंचायत राज मंत्री ने मौके पर ही सीईओ व बीडीओ को नियमित सफाई व कचरा संग्रहण के दिए निर्देश,

शिक्षा मंत्री रहे धनकोली में आयोजित गुरु वंदन एवं पूर्व विद्यार्थी संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

डीडवाना (kalamkala.in)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार को डीडवाना-कुचामन जिले के प्रवास पर रहे और जिले के धनकोली में शहीद जीवनराम खसवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ‘गुरु वंदन’ एवं ‘पूर्व विद्यार्थी संगम’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने पंचायत समिति क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों उगरपुरा, परेवड़ी, चावंडिया, दयालपुरा तथा लालासरी का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं व कार्यों का जायजा भी लिया तथा ग्राम पंचायतों पर मिले कचरे के ढेर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं नियमित कचरा संग्रहण के लिए मौके पर मौजूद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चौधरी व विकास अधिकारी राहुल पारीक को निर्देशित किया।

ललासरी विद्यालय का भी किया अवलोकन

इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ललासारी का अवलोकन किया और स्कूली छात्र-छात्राओं से अध्ययन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने विद्यालय की व्यवस्था और अनुशासन की प्रशंसा की तथा विद्यालय में कृषि संकाय तथा गणित और भूगोल विषय के अध्यापक लगाने की स्वीकृति प्रदान की।
इस दौरान जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जिला परिषद के एसीईओ गौतम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह जोधा, उपप्रधान ओमप्रकाश लील सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का ट्रेन द्वारा कुचामन सिटी पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर जिला प्रमुख सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री का स्वागत किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अवैध खनन के विरुद्ध चार विभागों और उपखंड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, 1.27 लाख की वसूली और दो डम्पर जब्त, लाडनूं के लोढ़सर, तंवरा, दुजार, निम्बी जोधां व जसवन्तगढ़ क्षेत्रों में की गई अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण को लेकर कार्रवाई 

फायरिंग का मुख्य आरोपी लाडनूं आते हुए हुआ गिरफ्तार, उसके कब्जे से 12 बोर पम्प एक्शन बंदूक और 19 जिंदा कारतूस बरामद, सुजानगढ़ के बीआरडी होटल में की थी फायरिंग, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सुजानगढ़ शहर में करवाई आरोपी की परेड

Advertisements
Advertisements
Advertisements
18:55