लाडनूं में मोहर्रम व ताजिया जुलूस को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित, ताजियादारों से ली जुलूस वगैरह की जानकारी,
पुलिस व प्रशासन ने की मोहर्रम पर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील
लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्यों की बैठक रखी जाकर मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ताजियादार लाईसेंस धारकों से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, जुलूस के मार्ग, निर्धारित समय आदि की जानकारी ली गई। लाडनूं से तीन ताजिया निकाले जाएंगे। इनमें बटभोड़ा मस्जिद गांधी चौक, हदीरा पोल सेवक चौक और बड़ा बास मोयलों की पोल से ताजियों का जुलूस 6 जुलाई को निकाला जाएगा। तीनों ताजिया जुलूस के साथ सायं 6 बजे राहूगेट से क्रोस करेंगे। बैठक में त्यौहार पर सफाई व्यवस्था और ढीले तारों को कसने तथा ताजिया जुलूस के समय बिजली बंद रखे जाने पर भी विचार किया गया।
जुलूस के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी रोक
एसडीएम मिथलेश कुमार ने सभी समुदायों से शांतिपूर्वक धार्मिक आयोजन किए जाने की अपील की और परम्परागत रूप से निकाले जाने वाले जुलूस में संयम और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कहा। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने कहा कि शहर में कुछ मुस्लिम समुदाय मोहर्रम पर ताजिया निकाले जाने के विरोधी हैं, लेकिन जिनकी मान्यता है, उन पर किसी प्रकार का नाजायज़ दबाव बनाने या माहौल में कटुता नहीं घोली जानी चाहिए। उन्होंने शांति और सौहार्दपूर्वक त्यौंहार मनाए जाने की अपील की। तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडेय ने भी शहर में शांति कायम रखने को सबसे जरूरी बताया। थानाधिकारी महीराम बिश्नोई ने सभी से परस्पर सौहार्द बनिए रखने और कानून-व्यवस्था में सहायक बनने की अपील करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी तरह के हथियारों के प्रदर्शन, आपत्तिजनक स्थानों पर जोर-जोर से ढोल बजाने, किसी प्रकार की आपत्ति जनक नारेबाजी आदि करने की इजाजत नहीं होगी।
इन सबकी रही उपस्थिति
बैठक में एसडीएम मिथिलेस कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी महिराम विश्नोई, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तुनगरिया, नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार, आत्माराम, कांस्टेबल साकिर, हरिराम खीचड़, सुमित्रा आर्य, शहर काजी सैयद मदनी अशरफी, अयूब खान, रामेश्वर जाट, मुमताज चोपदार, सुशील पीपलवा, रामानंद गुर्जर, इशाक शेख, असगर शेख, नरपत सिंह गौड़, याकूब शौरगर, असगर अली, अदरीश खां, डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. लिपि जैन, जगदीश यायावर, अबू बकर बल्खी, अशरफ खां, दीपक बोहरा आदि उपस्थित रहे।
