निंबीजोधा में किया गया सिखवाल समाज (एनसीआर) के अध्यक्ष प्रेम ओझा का अभिनंदन व रोड शो निकाला

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

निंबीजोधा में किया गया सिखवाल समाज (एनसीआर) के अध्यक्ष प्रेम ओझा का अभिनंदन व रोड शो निकाला

लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड के ग्राम निम्बी जोधा के युवा समाजसेवी प्रेम ओझा को दिल्ली एनसीआर में सिखवाल समाज का अध्यक्ष बनाए जाने पर निम्बीजोधां में सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया और रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो के पश्चात आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रेम ओझा ने कहा कि समाज का कार्य व्यक्ति को आगे बढ़कर करना चाहिए और उसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें जो दायित्व दिया है, उसे वे बखूबी निभाएंगे और समाज सेवा में कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं को शिक्षा में अग्रणी रहकर कॅरिअर में सफलता प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक सरपंच प्रतिनिधि नवरत्न खीचड़, जितेन्द्र सिंह, चंद्रप्रकाश, विकास गौड़, रामवतार, कन्हैया पंडित, कमल सैन, महेंद्र मंडा, सतीश पंडित, भरत पंडित, शिवरतन नाई, दीपक सिखवाल नवरत्न सोनी, सूर्यप्रकाश पंडित, सुरेश पंडित, प्रेमजी पंडित, रामु पंडित, अरुण पंडित, तरुण ओझा मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन