सीकर। सुप्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। अब मंदिर शनिवार-रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन 24 घंटे खुला रहेगा। त्यौहार और विशेष तिथि के दिन भी मंदिर में 24 घंटे बाबा श्याम के दर्शन किए जा सकेंगे। इस दौरान केवल एक-दो मिनट उनका शयन और 15 मिनट में भोग का समय रहेगा। अभी श्याम बाबा को 6 घंटे का शयन और आधा घंटे भोग प्रसाद का समय का निर्धारित है। अमावस्या के बाद होने वाले तिलक की आम सूचना पूर्व में देनी होगी।
