डीडवाना। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाकिशन खीचड़ ने बताया कि आगामी 19 अगस्त कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बलदेवराम मिर्धा पार्क डीडवाना में 19 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे भाजपा किसान मोर्चा के तत्वावधान में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित भाजपा के अनेक प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। मिर्धा पार्क में होने वाले इस किसान सम्मेलन से पूर्व डीडवाना बाईपास से प्रवेश द्वार, शिव सागर होटल से होते हुए 19 अगस्त को प्रातः 11 बजे वाहन रैली निकाली जायेगी, जो मिर्धा पार्क पहुंचेगी, जहां किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत सवामणी भी रखी गयी है। इस सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी टीम व सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
