जरूरतमंद महिला को बेटी की शादी में सहयोग के रूप में 51 हजार रूपए का चैक भेंट,
श्री आनंद परिवार सेवा समिति द्वारा 24 जून को रक्तदान शिविरों द्वारा करवाया जाएगा हजारों यूनिट रक्त संग्रहण,
समिति के अध्यक्ष मंजीतपाल सिंह व पदाधिकारियों ने दी जानकारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। जनसेवा और जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर स्थानीय संगठन श्री आनंद परिवार सेवा समिति को एक महिला ने अपनी बेटी की शादी होने पर आमंत्रण कार्ड भेजा। समाजसेवी महिला बुल्लीदेवी लुहार ने समिति के अध्यक्ष मन्जीतपाल सिंह सांवराद को बताया कि यह महिला अत्यंत गरीब है और उसका कोई सहारा नहीं है। इस पर मंजीतपाल सिंह ने उसे आर्थिक सहयोग करने का सोच लिया। शनिवार को उन्होंने समिति के कार्यालय में उस लाडनूं निवासी महिला शारदा गिंवारिया और बुल्ली देवी लुहार को बुलाया और उन्हें सहयोग राशि के रूप में 51 हजार रूपयों का चैक सौंपा। आगामी 7 अप्रेल को इस महिला की पुत्री की शादी होनी है। इस अवसर पर समिति के महासचिव नन्दकिशोर स्वामी ने बताया कि समिति सदैव जरूरतमंदों की सेवा करती रही है। समय-समय पर रक्तदान द्वारा आज तक हजारों मरीजों की खून की जरूरत को उन्होंने पूरा करवाया है। गरीबों की बेटियों की शादी में सहयोग करने में तो समिति सदैव अग्रणी रही है।
आनंदपाल के मिशन को पूरा कर रहे हैं
अध्यक्ष मंजीतपाल सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई आनंदपाल सिंह सांवराद सदैव गरीबों और पीड़ित लोगों की सहायता व उन्हें न्याय दिलाने में मददगार रहे थे। उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए हम इस समिति के माध्यम से उनके काम को आगे बढा रहे हैं और जनसेवा के जितने भी अवसर मिलते हैं उन पर वे आगे आकर कार्य करते हैं। अन्याय और अत्याचार के विरूद्ध उन्होंने संघर्ष करके लोगों को न्याय दिलवाया है, तो रक्तदान और गरीबों की शादी में सहयोग तो उनका प्रमुख कार्य रहा है। इनके अलावा भी विभिन्न सहयोगात्मक कार्य वे हमेशा करते रहेंगे। समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि गरीब और लाचार लोगों की सेवा करना, बहन-बेटियों का मान-सम्मान करना, उनकी शादियां करवाना, आर्थिक सहायता प्रदान करना आदि आनंद भाई साहब की सोच थी, उसी सोच को लेकर श्री आनंद परिवार सेवा समिति की नींव रखी गई थी और उसी सोच को मनजीत पाल सिंह सांवराद अब लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आनंद भाई साहब ने अनगिन बहन-बेटियों की शादियां अपने सहयोग से करवाई थी और गरीब-लाचार लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की थी। उन्होंने बताया कि मनजीत पाल सिंह इस समिति के माध्यम से देश भर में आनंदपाल सिंह की पुण्यतिथि पर हर साल हजारों यूनिट रक्तदान करवाते हैं और हर साल बहुत सी शादियां भी करवाने का बीड़ा उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 24 जून को आनंद पाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि पर भी प्रतिवर्ष की भांति हजारों यूनिट रक्तदान करवाने का उनका लक्ष्य है।