35 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अवार्ड तथा अन्य का सम्मान, शानदार समारोह आयोजित
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शहरीया बास में विश्वनाथपुरा रोड स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभा सम्मान कार्यक्म का आयोजन किया गया। ‘नो डांस-नो म्यूजिक’ आधार पर हुए इस कार्यक्रम में विगत सत्र 2022-2023 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवार्ड प्रदान किए गए। साथ ही वतर्मान सत्र में प्री बोर्ड टापर्स को मैडल व मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में 11 गोल्ड मैडल, 12 सिल्वर मैडल, 12 ब्रोंज मैडल और अनेक छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया से परहेज़ करने व अपने बड़ों का कहना मानने, मोबाइल फोन से दूर रहने, माता-पिता की कद्र करने, योगा व दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रावत खां लाड़वाण, मौलाना शाबीर सल्फी व मौलाना अफजल ने समाज के प्रत्येक तबके को शिक्षा के साथ ही दिनी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि मो०. मुश्ताक खान कायमखानी व शकुर खां मोयल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को लेक उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने किसी भी प्रकार का म्यूजिक और नाच-गाना प्रस्तुत नहीं करने की सराहना की। मास्टर इमरान सिलावट दुजार ने मारवाड़ी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष रावत खां लाड़वाण, हाजी रावत खां मोयल, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, हुसैन खां, पार्षद हाजी सतार खां, शाहरुख फौजी, हसन खां, शकुर खां मोयल, प्रधानाचार्य युसुफ खां, विरधाराम, डा. निसार, युनूस खां, हाफिज आदिल, इमरान सिलावट, जाकिर, नदीम लंगा, दिलीप, समीर, पंकज आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं अलवीरा बानो और सानिया बानो ने किया। अंत में प्रधानाचार्य ने आभार प्रकट किया।