नकली सरसों से भरा ट्रक आया, पता लगने पर व्यापारियों में हड़कंप मचा,
काली मिट्टी से बनाई जा रही है नकली सरसों, छान के व्यापारी खपा रहे थे माल
मालपुरा/ टोंक (kalamkala.in)। कृषि उपज मंडी समिति मालपुरा में काली मिट्टी से बनी नकली सरसों के दाने से भरा ट्रक आने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने इसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर ट्रक के ड्राइवर, खलासी एवं अन्य व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
छान का काम कर रहे व्यापारियों के पास आता है माल
कृषि उपज मंडी समिति में एक ट्रक में सरसों में मिलाई जाने वाली नकली माल के कट्टों से भरा ट्रक के आने एवं प्लेटफार्म नंबर तीन पर खाली होने की सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद परतानी व व्यापारी मौके पर पहुंचे तथा इसके संबंध में जानकारी चाही, जहां पर ट्रक चालक व किसी के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर मौके पर पुलिस को बुलाया जाकर समस्त मामले की जानकारी दी। इस पर एएसआई राम नारायण मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर चालक परिचालक एवं एक अन्य व्यक्ति से माल के संबंध में पूछताछ शुरू की। इसमें जिन-जिन व्यापारियों के माल लाया जा रहा है, वह सभी व्यापारी मंडी में सरसों की छान का कार्य करते बताए। इस पर पुलिस उन व्यापारियों से भी पूछताछ कर रही है।
व्यापारी भी नकली माल आने से चिंतित
मंडी के व्यापारियों ने बताया कि नकली सरसों का कारोबार मंडी में पिछले कई दिनों से किया जा रहा है, लेकिन इस माल की खपत कहां हो रही है, इसका पता लगाना आवश्यक है । व्यापारियों ने बताया कि छान का कार्य करने वाले व्यापारी इस माल को सरसों की छान में मिलाकर बेच रहे हैं लेकिन व्यापारियों ने यह भी बताया कि यह माल मालपुरा मंडी में व्यापारियों द्वारा नहीं खरीदा जाता फिर माल आखिर जा कहां रहा है।
नकली सरसों की लैब जांच भी करवाई
एक व्यापारी द्वारा लाई गई नकली सरसों की लैब जांच कराई गई, जिसमें 38.9 तेल की मात्रा पाई गई। इस पर व्यापारियों ने बताया कि मिट्टी से बनी इस नकली सरसों में किसी प्रकार का केमिकल मिलाया जाता है, जिससे यह आसानी से टूटती भी नहीं व तेल की मात्रा भी बता रही है, जो व्यापार जगत के लिए घातक है।
प्रदेश व्यापार मंडल को भी अवगत कराया
इस संबंध में स्थानीय व्यापार मंडल ने प्रदेश व्यापार मंडल को भी नकली सरसों के कारोबार को लेकर चल रहे धंधे के संबंध में अवगत कराया है, जिससे प्रदेश की अन्य मंडियों के व्यापारियों को भी इसके संबंध में अवगत कराया जा सके।
दो साल पहले ग्वालियर में भी मिली थी नकली सरसों
नकली सरसों का धंधा पिछले कई सालों से देश भर में किया जाता रहा है। ग्वालियर के अशोकनगर में मार्केट में नकली सरसों आई थी। अशोकनगर की अनाज मंडी में नकली सरसों बेचने के लिए एक व्यक्ति पहुंचा था। सरसों की बोली लगाते वक्त खरीदारी कर रहे व्यापारियों को सरसों देख कुछ शंका हुई। व्यापारियों ने जब सरसो के दानों को पत्थर से तोड़ कर देखा तो दाने के अंदर से सफेद रंग का पाउडर निकलने लगा। सरसों की खरीदी करते वक्त व्यापारी मनोज ने सरसों की गुणवत्ता चेक की। मनोज ने जब अपने हाथों में सरसों को लेकर देखा, तो उसे सरसों के दाने अजीब लगे। बाद में उन्होंने अन्य व्यापारियों को भी वह सरसों दिखाई। व्यापारियों ने जब सरसों के दानों को पत्थर से तोड़ कर देखा तो सरसों के दानों के अंदर से सफेद पाउडर निकला। इसके बाद व्यापारियों ने सरसों बेचने आए धर्मेंद्र जैन को पकड़ लिया और मंडी के गार्ड के हवाले कर दिया। धर्मेंद्र बोला उसने यह सरसों मोहरी रोड पर से खरीदी थी। उसे खुद नहीं मालूम था कि यह सरसों नकली होगी। बाद मेंज्ञनकली सरसों जब्त कर ली गई थी।