खेलों से होता है अतिरिक्त उर्जा का संचार- विधायक बेनीवाल,
रूण में श्री भोमियासा नाइट प्रीमियम लीग के उद्घाटन मैच में रूपाथल और कड़लू जीते
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण में श्री भोमियासा नाइट प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम प्रवक्ता पूर्व सरपंच दिनेश देपन, सुनील फॉरेस्टर, नरेंद्र फौजी और राकेश डूकिया ने बताया कि स्वर्गीय नीतेश भानु, कैलाश डूकिया और राकेश डूकिया की पिछले वर्ष दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पहली बरसी पर उनकी याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। गांव रूण में नाइट प्रतियोगिता की शुरुआत पहली बार हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, तहसीलदार मनीराम खिचड़, नागौर महाविद्यालय के अध्यक्ष वासुदेव बांता और रालोपा नेता रेवतराम डांगा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने 2 मिनट का मौन रखने के बाद संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वासुदेव सेवक और सरवन गोलिया ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से सभी भामाशाहों, गणमान्य नागरिकों , मीडिया कर्मियों और जनप्रतिनिधियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं। हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने क्रिकेट का मैदान देखकर खुशी जाहिर की और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे महसूस हो रहा है, जैसे मैं जयपुर या जोधपुर के क्रिकेट स्टेडियम में बैठा हूं। उन्होंने विधायक फंड से 5 लाख रुपए इस मैदान की दशा सुधारने के लिए घोषणा की। इसी प्रकार 21 हजार रुपए का उन्होंने इस प्रतियोगिता में नगद सहयोग दिया। कार्यक्रम में मूंडवा तहसीलदार मनीराम खीचड़ ने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताएं देख कर मन में खुशी होती है। समय-समय पर गांवो में खेल प्रतियोगिताएं होनी चाहिए ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिल सके। उन्होंने नशा प्रवृति से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा शरीर का ही नहीं घर का भी नाश करता है। मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि और रालोपा नेता रेवतराम डांगा ने कहा कि हमें सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागने के बजाय स्वरोजगार अपनाना चाहिए। पिछले काफी वर्षों से नागौर जिले में स्वरोजगार के लिए युवा आगे आए हैं। उन्होंने भी नशा छोड़ने के लिए युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र दौतड़, मूंडवा नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष कंदोई, महादेव गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर गोलिया, भामाशाह भंवर लाल मेघवाल, श्यामसुंदर गोलिया, फखरुद्दीन खोखर ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन राजवीर रोज ने किया। इस मौके पर गांव रूण और इंदोकली के अलावा के कई गांवों के गणमान्य नागरिक और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
उद्घाटन मैच रूपाथल और कड़लू ने जीते
श्री भोमिया सा नाइट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में 64 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन के पहले मैच के अंपायर दरियाव भाकर और अविनाश लालरिया ने बताया कि पहला मैच रूपाथल और मोकलपुर के बीच खेला गया, जिसमें मोकलपुर की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 60 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रूपाथल की टीम ने 4.5 और में 3 विकेट खोकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ अमित खाती रहे। दूसरे मैच के अंपायर अरुण सेवक और इसाक लोहार ने बताया कि दूसरा मैच कड़लू और से शेखासनी के बीच हुआ, जिसमें कड़लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 121 रन बनाए। जवाब में शेखासनी की टीम 92 रन पर आउट हो गई और कड़लू ने यह मैच 29 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच आरिफ रहे। रिचपाल गोलिया और रामप्रसाद गोलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1लाख 11हजार 111 रुपए और उपविजेता टीम को 51 हजार 111रूपये तथा मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी के साथ स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है।