प्रदर्शन के बाद 10 किमी के दायरे के निवासियों को नहंी देना होगा टोल,
देवराठी टोलकर्मियों ने टोल घेराव के बाद मानी प्रदर्शनकारियों की बात
डीडवाना। डीडवाना के पास नजदीकी सालासर रोड़ पर स्थित देवराठी टोलकर्मियों द्वारा मनमर्जी से टोल लिए जाने के विरोध मे किसान सभा और भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने टोल का घेराव कर समाधान किए जाने की मांग की जाने के बाद आपसी बातचीत द्वारा सहमति बनी कि 10 किमी की परिधि के रहवासी लोगों को आइंदा यहां टोल नहीं देना होगा। माकपा नेता भागीरथ यादव व भीम सेना के राजूराम चांदबासनी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जो ग्रामीण क्षेत्र देवराठी टोल के निकट के हैं, उन्हे स्थानीय मानकर उनसे टोल नही लिया जाए, क्योंकि दिन मे अनेक बार एक-दूसरे गांव मे जाने के लिए वाहन का उपयोग करते हैं और हर बार टोलकर्मी टोल लेने लग जाते हैं, जो नियम विरूद्ध है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व मे तत्कालीन एसडीएम कार्तिकेय मीणा ने भी आदेश जारी किया था। जिसमें अनेक गांव चिन्हित किए गये थे, लेकिन उनकी पालना भी नही हुई। धरना प्रदर्शन के बाद सहमति जताई गई। जिसमें टोल नाका से 10 किमी की परिधी मे होने वाले गांव वालों को टोल नहीं देना पड़ेगा।
इन सब गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ
राजूराम ने बताया कि शांतिपूर्वक हुई चर्चा मे चांदबासनी, कलवानी, गिरधारीपुरा, घिरड़ोदा, जैसलान, ध्यावा, खींवज, अम्बापा, इन्द्रपुरा, कणवाई, लूणोदा, सूपका, ललासरी, थाणू, देवराठी और आस की ढ़ाणी के सहित आस-पास के ग्रामीणजनों को टोल मुक्त किया गया है। इस दौरान प्रदर्शन करने एवं वार्ता करने वालों में भागीरथ यादव के साथ हरजीराम सोलंकी, जगदीश गोदारा, हरलाल बरवड़, गोपीराम गोदारा, रामचन्द्र रणवां, राजेश थालौड़, जोगेन्द्र, जगदीश, जावेद चांदबासनी, सलीम खां, अहसान भाटी, समीम भाटी, रामरतन आदि ग्रामीण शामिल रहे।