लाडनूं में पट्टा वितरण समारोह में 751 शहरवासियों को विधायक बांटेंगे पट्टे, आगामी बोर्ड बैठक को ध्यान में रख कर निपटाए जा रहे हैं काम
लाडनूं में पट्टा वितरण समारोह में 751 शहरवासियों को विधायक बांटेंगे पट्टे,
आगामी बोर्ड बैठक को ध्यान में रख कर निपटाए जा रहे हैं काम
लाडनूं। नगर पालिका के तत्वावधान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आगामी 22 दिसम्बर को प्रातःकाल 11 बजे यहां हाईवे के पास स्थित दशहरा मेला मैदान परिसर में शिविर का आयोजन किया जाकर शहर के कुल 751 लोगों को उनकी भूमियों के लिए नगर पालिका द्वारा जारी किए गए पट्टे वितरित किए जाएंगे। अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि इस पट्टा वितरण कार्यक्रम में विधायक मुकेश भाकर अपने हाथों से नगर पालिका की ओर से अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ लोगों को पट्टे सौंपेंगे। इतनी बड़ी तादाद में पट्टों के वितरण कार्य को देखते हुए नगर पालिका में लम्बित पट्टा-पत्रावलियों का निस्तारण करने के कार्य में ईओ सुरेन्द्र सिंह को सायं 7 से 8 बजे तक कार्यालय में बैठक कर जांच व हस्ताक्षर करने का कार्य करना पड़ रहा है। इसी तरह से आगामी 28 दिसम्बर को नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक को देखते हुए पट्टों का वितरण करने के अलावा जिन ठेकेदारों ने अपना काम पूरा नहीं किया अथवउ कार्य शुरू हीनहंी किया गया, ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ भ कड़ा रवैया अपनाया गया है। नगरपालिका के पूर्व ईओ मघराज डूडी द्वारा विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के कार्यदेश जारी किए जाने के बावजूद संवेदकों (ठेकेदारों) द्वारा कार्य शुरू नही करने की स्थिति पाई गई, जिन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मौजूदा ईओ सुरेंद्र कुमार मीणा ने ऐसे कुल 26 संवेदको को नोटिस जारी किए हैं।